BSF ने कच्छ में पकड़ी पाकिस्तानी नाव

धिकारियों ने बताया कि खाड़ी क्षेत्र में आज सुबह बीएसएफ के पेट्रोल नाव को देखकर नाव में सवार चार मछुआरे पाकिस्तान की तरफ भाग गए.

BSF ने कच्छ में पकड़ी पाकिस्तानी नाव

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र के करीब 400 मीटर भीतर कच्छ जिले के हरामी नाला क्षेत्र में एक लावारिस पाकिस्तानी नौका जब्त की है. अधिकारियों ने बताया कि खाड़ी क्षेत्र में आज सुबह बीएसएफ के पेट्रोल नाव को देखकर नाव में सवार चार मछुआरे पाकिस्तान की तरफ भाग गए. अधिकारियों ने बताया कि नाव करीब 25 फीट लंबी है और इसमें चीन में बना हुआ इंजन लगा हुआ है.

पढ़ें,  पाक की तरफ से भारी घुसपैठ की आशंका : आईजी, बीएसफ

उन्होंने बताया कि नाव की प्रारंभिक जांच में बीएसएफ ने मछली पकड़ने वाला एक नाव, चार आईस बॉक्स बरामद हुआ है. नाव की विस्तृत तलाश की जा रही है. पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के कई मछली पकड़नेवाले नाव और मछुआरों को भारतीय क्षेत्र की खाड़ी में मछली पकड़ते हुए पकड़ा गया था. इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय मछुआरे यहां मछली नहीं पकड़ते हैं.

वीडियो : नौकरी- सैलरी पर कौन पूछेगा सवाल
इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com