यह ख़बर 20 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पाक कैदी पर पीएम ने मांगी चिदंबरम की राय

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू से प्राप्त अनुरोध पत्र को चिदंबरम को भेज दिया है।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से कहा है कि वह इस बात का पता लगाएं कि पाकिस्तानी कैदी खलील चिश्ती को मानवीय आधार पर रिहा करने के उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश के आग्रह पर क्या विचार किया जा सकता है। सिंह ने न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू से प्राप्त अनुरोध पत्र को चिदंबरम को भेज दिया है। प्रधानमंत्री ने चिदंबरम को लिखे पत्र में कहा है, अगर आप न्यायमूर्ति काटजू के इस आग्रह पर गौर करें तो मैं आपका आभार मानूंगा कि क्या डॉ. खलील चिश्ती को मानवता के आधार पर क्षमादान दिया जा सकता है। न्यायमूर्ति काटजू ने मानवीय आधारों पर चिश्ती को रिहा करने के लिए सिंह से व्यक्तिगत अपील की है। पाकिस्तानी नागरिक 80 वर्षीय चिश्ती विषाणु विज्ञानी हैं जो हत्या के मामले में 1992 से जेल में बंद हैं। सिंह ने कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला को भी जवाब भेज दिया है जिनके माध्यम से न्यायाधीश ने अपील की थी और उनके पत्र को गृह मंत्री को भेजे जाने के बारे में सूचित कर दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com