TOP 5 NEWS: आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई के लिए पाक को मिला 4 महीने का वक्त, राजीव धवन के खिलाफ शिकायत

उत्तर प्रदेश में तीन पुलिस कर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर हिरासत में किसान की मौत के प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

TOP 5 NEWS: आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई के लिए पाक को मिला 4 महीने का वक्त, राजीव धवन के खिलाफ शिकायत

टेरर फंडिंग को रोकने के लिए पाकिस्तान को FATF की ओर से फरवरी 2020 तक एक और डेडलाइन दी गई है. वहीं  अयोध्या मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़ने को लेकर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर उत्तर प्रदेश में तीन पुलिस कर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर हिरासत में किसान की मौत के प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अगली खबर मध्य प्रदेश से है जहां, शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर एक स्कूल में बने कुए में बच्चों से भरी वैन गिरन से वैन में सवार 24 बच्चों में से 4 की मौत हो गई. दूसरी ओर मैक्सिको ने 300 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को वापस स्वदेश भेज दिया है.


आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर कार्रवाई के लिए FATF ने दिया पाकिस्तान को चार महीने का वक्त
आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर कार्रवाई के लिए FATF ने दिया पाकिस्तान को चार महीने का वक्त

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान से कहा है कि उसको चार महीने के समय दिया गया है अगर इस बार वह नाकाम रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की होगी. मालूम हो कई बार चेतावनी के बाद भी पेरिस स्थिति इस संस्था (FATF)की ओर से दिए गए सुझावों पर पाकिस्तान ने अमल नहीं किया है. 

Ayodhya case में सुनवाई के दौरान नक्शा फाड़ने वाले राजीव धवन के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज
Ayodhya case में सुनवाई के दौरान नक्शा फाड़ने वाले राजीव धवन के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता ने दिल्ली के पॉर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि राम मंदिर का नक्शा फाड़ने के साथ ही राजीव धवन ने देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की है. 

उत्तर प्रदेश: हिरासत में मौत को लेकर DSP समेत 3 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश: हिरासत में मौत को लेकर DSP समेत 3 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया था कि प्रदीप को पूछताछ के दौरान बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ गई. आरोप में यह भी कहा गया कि प्रदीप से पूछताछ के दौरान उसका 10 साल का बेटा पुलिस चौकी के बाहर इंतजार करता रहा. 

मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक स्कूल के कुएं में बच्चों से भरी वैन गिरी, 24 में से 4 की मौत
मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक स्कूल के कुएं में बच्चों से भरी वैन गिरी, 24 में से 4 की मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक निजी स्कूल की वैन छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी, वैन के रिवर्स लेने के दौरान वो पीछे बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. बचावकार्य जारी है. घटनास्थल पर मौके पर कलेक्टर, एसपी मौजूद हैं.

मैक्सिको ने 300 भारतीय प्रवासियों को भेजा वापस, राजदूत ने बताई ये वजह...
मैक्सिको ने 300 भारतीय प्रवासियों को भेजा वापस, राजदूत ने बताई ये वजह...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में मैक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास ने कहा कि मैक्सिको की नई सरकार इमीग्रेशन पॉलिसी को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि देश में कोई गलत तरीके से कोई न रह रहा हो.