पाक सेना की मदद से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में पाकिस्तान, 24 घंटे अलर्ट पर भारतीय सेना

जहां दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में लगी है, वहीं पाकिस्तान सेना की मदद से आतंकी घुसपैठ करने के फिराक में है. खुफिया जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के दूसरी ओर छह अज्ञात आतंकवादियों का एक ग्रुप दुधन्याल से घुसपैठ की कोशिश में लगा है.

पाक सेना की मदद से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में पाकिस्तान, 24 घंटे अलर्ट पर भारतीय सेना

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

जहां दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में लगी है, वहीं पाकिस्तान सेना की मदद से आतंकी घुसपैठ करने के फिराक में है. खुफिया जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के दूसरी ओर छह अज्ञात आतंकवादियों का एक ग्रुप दुधन्याल से घुसपैठ की कोशिश में लगा है. इतना ही नहीं, जैश-ए-मोहम्मद का एक ग्रुप बारामूला के रामपुर सेक्टर के सामने खोजाबंदी से घुसपैठ की योजना बना रहा है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो ग्रुप पुंछ के भिम्बर गली के दूसरी ओर पीओके के पन्जन और डेहरी इलाके से घुसपैठ की कोशिश में है.

राजौरी के नौशेरा सेक्टर के सामने सात लश्कर आतंकवादियों का एक ग्रुप पांडोरी से सेना पर बैट कार्रवाई और फिर आईईडी धमाके की योजना बना रहा है. सेना के मुताबिक, उसके जवान कोरोना की परवाह किये बिना सरहद की हिफाजत में चौबीसों घंटे एलर्ट पर हैं. लिहाजा पाक और उसके समर्थित आतंकी संगठन की नापाक योजना को किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने देंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केवल सीमा पर ही नहीं सुरक्षाबलों को ऐसे भी इनपुट मिले है कि आतंकी शोपियां टाउन में आतंकवादियों का एक समूह निर्दोष नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा है. यही नहीं, आने वाले दिनों में कुलगाम के नूराबाद के ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष पर आतंकवादियों हमले के फिराक में है.