भारतीय सेना प्रमुख के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, बयान में किया बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है.

भारतीय सेना प्रमुख के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, बयान में किया बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र

मनोज मुकुंद नरवणे भारतीय सेना प्रमुख हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मनोज मुकुंद नरवणे हैं नए भारतीय सेना प्रमुख
  • सेना प्रमुख ने की थी आतंक के अड्डों पर कार्रवाई की बात
  • आर्मी चीफ के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है. मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के महज कुछ ही घंटे बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पीटीआई भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भारत को आतंकी खतरे वाले स्रोतों पर एहतियातन हमला करने का अधिकार है.

आर्मी चीफ ने कहा था कि सीमापार आतंकवाद पर देश की जबरदस्त कार्रवाई की नई सोच की झलक दृढ़तापूर्वक दिखा दी गई है. सेना प्रमुख ने कहा था, 'अगर पाकिस्तान, राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं रोकता है तो हमारे पास ऐसी स्थिति में आतंक के खतरे वाले स्रोतों पर हमला करने का अधिकार है और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट अभियान के दौरान हमारे जवाब में इस सोच की पर्याप्त झलक मिल चुकी है.'

NDTV से बोले नए सेना प्रमुख- आतंक के खिलाफ खास रणनीति, सरहद पार आतंकियों के कैंपों पर है नजर

भारतीय थलसेना प्रमुख के इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं.' पड़ोसी मुल्क की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के आक्रामक कदम को विफल करने के पाकिस्तान के निश्चय और तैयारी पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'किसी को भारत के बालाकोट दुस्साहस के बाद पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब को नहीं भूलना चाहिए.'

VIDEO: Exclusive: आतंक के खिलाफ सेना की खास रणनीति- सेना प्रमुख

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)