
Pakistan Team In New Zealand : पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड रवाना हुई थी
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team In New Zealand) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड में 3 टी20, दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टी20 18 दिसंबर से शुरू होना है.
यह भी पढ़ें
NZ Vs Pak: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मारा शॉट, खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ लिया Impossible कैच - देखें Video
NZ Vs Pak: काइल जैमीसन ने रहस्यमयी अंदाज में मारा बोल्ड, देखता रह गया पाकिस्तानी कप्तान - देखें Video
NZ Vs Pak: केन विलियमसन ने ठोकी डबल सेंचुरी, आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
यह भी पढ़ें-फैन ने शाहिद अफरीदी से मांगा फोन नंबर, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऐसा जवाब
इससे पाकिस्तानी टीम के अंदर खलबली मच गई है. साथ ही न्यूजीलैंड सरकार (New Zealand Government) भी सकते में आ गई है, क्योंकि वहां कोरोना के मामले शून्य के बराबर हैं. न्यूजीलैंड सरकार का कहना है कि जांच पूरी हो जाने तक आइसोलेशन के दौरान भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया रोक दी गई है. प्रशासन का कहना है कि जिन छह खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें कठोर क्वारंटाइन में रहना होगा.
53 खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई थी
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लाहौर से रवाना होने के पहले सभी 53 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लक्षणों की निगरानी की गई थी. 24 नवंबर को न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च पहुंचने पर उनकी कोरोना जांच की गई. इनमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें दो खिलाड़ियों को काफी पहले से कोरोना संक्रमण होने की आशंका जताई गई है.
चार बार खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
न्यूजीलैंड सरकार का कहना है कि अब आइसोलेशन के दौरान भी कम से कम चार बार खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा. साथ ही सारे खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहना होगा. सरकार के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि कड़ी हिदायतों के बावजूद कई खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के नियमों को तोड़ते हुए इधर-उधर घूमते नजर आए.