महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक से गैरहाजिरी में टॉप पर पंकजा : RTI

महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक से गैरहाजिरी में टॉप पर पंकजा : RTI

पंकजा मुंडे की फाइल फोटो

मुंबई:

महाराष्ट्र महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे राज्य कैबिनेट बैठकों से गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों में शीर्ष पर हैं। आरटीआई से मांगी गई जानकारी से इसका खुलासा हुआ है।

बैठक से गैरहाजिर रहने वाले राज्य के दूसरे मंत्रियों में पीडब्लूडी मंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, वित्तमंत्री सुधीर मुनगंतीवार और सामाजिक कल्याण मंत्री राजकुमार बडोले का नाम शामिल है।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुहैया कराई गई सूचना के मुताबिक सभी बैठकों में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जलापूर्ति मंत्री बबनराव लोनीकर को छोड़कर 100 फीसीदी का रिकॉर्ड किसी का भी नहीं है।

अवर सचिव और जनसंपर्क अधिकारी एन बी खेडेकर ने गलगली को सूचित किया कि 11 दिसंबर 2014 से 23 जून 2015 तक कुल कैबिनेट की कुल 28 बैठकें हुईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, जब मंत्रिमंडल का पूरा गठन नहीं हुआ था तब तक आठ बैठकें हुयी थी। 18 मंत्रियों में मुख्यमंत्री फडणवीस और लोनीकर को छोड़कर बाकी 16 मंत्री कुछ या अन्य कैबिनेट बैठकों से गैरहाजिर रहे थे।