पश्चिम बंगाल: छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में की तोड़फोड़

अधिकारी के अनुसार अभिभावकों की नाराजगी की भनक लगते ही आरोपी स्कूल से भाग गया था.

पश्चिम बंगाल: छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में की तोड़फोड़

प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के एक निजी आवासीय विद्यालय में एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अभिभावकों ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इंग्लिश बाजार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की यह घटना तब हुई जब कक्षा सात की एक छात्रा ने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और इसके बाद कई और छात्राएं भी ऐसे आरोपों के साथ सामने आईं. 

धनबाद में चौथी कक्षा की छात्रा से स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और शिक्षक ने किया रेप, मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.  इस वारदात की जांच शुरू कर दी गयी है. अधिकारी के अनुसार यह वारदात शुक्रवार को जिले के मिल्की क्षेत्र में हुई. इस वारदात के बाद कई अभिभावक अपनी बच्चियों को घर ले आए.

केरल में रेप के बाद प्रेगनेंट हुई सातवीं की छात्रा, आरोपी शिक्षक फरार  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी के अनुसार अभिभावकों की नाराजगी की भनक लगते ही आरोपी स्कूल से भाग गया था. मिल्की ग्राम पंचायत के अध्यक्ष निजाम अली ने बताया कि उत्तेजित अभिभावकों ने माल्दा-मनिचक राजमार्ग जाम कर दिया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की. विद्यालय प्रशासन ने इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)