Parliament Live Updates: कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा का आज दूसरा दिन होगा.

Parliament Live Updates: कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा का आज दूसरा दिन होगा. बजट पेश होने के बाद सोमवार को संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. लोकसभा में आम बजट पर सोमवार को हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी. वहीं, राज्यसभा में भी बजट पर चर्चा होगी. सोमवार को सरकार ने लोकसभा में एक घंटे के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए थे. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार को उन विधेयकों को पेश करने की अनुमति दी जो विधायी व्यवसाय के लिए सूचीबद्ध थे. विधेयकों में डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक 2019, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक 2019, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक 2019 शामिल हैं. इसके अलावा मानव अधिकारों का संरक्षण (संशोधन), उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019, दि पब्लिक प्रीमीज (अनाधिकृत व्यवसायों का प्रमाण) संशोधन विधेयक 2019, जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक 2019 और केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2019 शामिल हैं. वहीं, तमिलनाडु के छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट दिए जाने के राज्य विधानसभा के दो प्रस्तावों को खारिज करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) के सांसदों ने सोमवार को मामले में जवाब नहीं मिलने के बाद लोकसभा से बहिर्गमन किया था.

Lok Sabha And Rajya Sabha Live Updates:

Jul 09, 2019 14:08 (IST)
राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित.
Jul 09, 2019 13:16 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा: "कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है ये कांग्रेस के अपने घर का मामला है, पर ये अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं, बल्कि पार्लियामेंट के इस लोअर हाउस को ये डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं."
Jul 09, 2019 12:37 (IST)
कर्नाटक में राजनीतिक हालात के विरोध में लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.
Jul 09, 2019 12:35 (IST)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर लोकसभा में कहा, "खरीद-फरोख्त की राजनीति हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए."
Jul 09, 2019 12:27 (IST)
कांग्रेस पार्टी ने पीएसी (पब्लिक एकाउंट कमेटी) के चेयरमैन पद के लिए अधीर रंजन चौधरी के नाम का प्रस्ताव किया है.
Jul 09, 2019 12:24 (IST)
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया और पूछा कि क्या सरकार इस संबंध में एक कानून लाने की योजना बना रही है?
Jul 09, 2019 12:16 (IST)
कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति को लेकर सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Jul 09, 2019 11:32 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म.
Jul 09, 2019 11:17 (IST)
पीएसयू में विनिवेश पर टीएमसी का हंगामा, राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित.
Jul 09, 2019 11:01 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी.
Jul 09, 2019 10:59 (IST)
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक जारी है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी के सभी सांसद महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पदयात्रा करेंगे. यह यात्रा दो अक्टूबर को शुरू होगी और 31 अक्तूबर तक चलेगी. कुल 150 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. पदयात्रा में विधायक, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इस दौरान  सभी बूथों को कवर किया जाएगा. यह यात्रा  हर दिन 15 किलोमीटर तक चलेगी. इस पदयात्रा में महात्मा गांधी की शिक्षा और विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. हर बूथ पर वृक्षारोपण भी होगा. यह पदयात्रा राज्य सभा सांसदों को भी करनी होगी."
Jul 09, 2019 10:53 (IST)
यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं. यहां कांग्रेस के सांसदों के साथ वो बैठक करेंगी.
Jul 09, 2019 10:35 (IST)
कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने कर्नाटक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
Jul 09, 2019 10:29 (IST)
सोमवार को सरकार ने लोकसभा में एक घंटे के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए थे.
Jul 09, 2019 10:29 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा का आज दूसरा दिन होगा. बजट पेश होने के बाद सोमवार को संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. लोकसभा में आम बजट पर सोमवार को हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी.