राज्यसभा में हामिद अंसारी का फेयरवेल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 1 अप्रैल, 1937 को जन्मे हामिद अंसारी की शिक्षा-दीक्षा सेंट एडवर्ड्स हाई स्कूल, शिमला, सेंट जेवियर्स महाविद्यालय, कोलकाता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई.
पढ़ें- संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'करेंगे और करके रहेंगे' नारे के साथ लिए ये 5 संकल्प
मॉनसून सेशन खत्म होने की ओर...
संसद का मॉनसून सत्र अब खत्म होने की ओर है और कई बिल हैं जो हंगामे की वजह से पास नहीं हो पाए हैं. हालांकि सरकार की कोशिश कई बिल पास करवाने की है. पेंडिग बिलों में मोटर वीकल एक्ट, कंपनी कानून बिल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल, बैंकिंग रेग्युलेशन बिल, व्हिस्लब्लोअर प्रोटेक्शन बिल के अलावा कई और बिल शामिल हैं.
वीडियो- हमारा मंत्र है कि करेंगे और करके रहेंगे, संसद में बोली पीएम
बता दें कि बुधवार को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'करेंगे और करके रहेंगे' नारे के साथ लिए पांच संकल्प लिए. देश की आज़ादी के लिए वर्ष 1942 में छेड़े गए 'भारत छोड़ो आंदोलन' के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि जीवन की अच्छी घटनाओं को याद करने से ताकत मिलती है.
Advertisement
Advertisement