Parliament Monsoon Session Updates: NDA के उम्मीदवार हरिवंश चुने गए राज्यसभा के उपसभापति

Parliament Monsoon Session Updates: कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को संसद के मानसून सत्र का आगाज हुआ. पहले दिन की कार्यवाही के बाद इसे मंगलवार 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

Parliament Monsoon Session Updates: NDA के उम्मीदवार हरिवंश चुने गए राज्यसभा के उपसभापति

Parliament Monsoon Session Updates: 18 दिनों का होगा मानसून सत्र

Parliament Monsoon Session Updates: कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को संसद के मानसून सत्र का आगाज हुआ. पहले दिन की कार्यवाही के बाद इसे मंगलवार 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. कोविड-19 के प्रकोप का असर सदन की कार्यवाही में भी नजर आया. सभी सांसद मास्क के साथ दिखाई दिए तो कुछ सांसदों ने फेस शील्ड का भी इस्तेमाल किया. मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही परंपरा के मुताबिक राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई. सत्तापक्ष की तरफ पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे. इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार के कई अन्य मंत्री भी उपस्थित थे. विपक्ष की तरफ सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य दलों नेता मौजूद रहे. हिरासत से रिहा होने के बाद फारूक अब्दुल्ला पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. 

Here are the Updates on Parliament Monsoon Session Updates:

Sep 14, 2020 20:13 (IST)
नायडू ने राज्यसभा के पीठासीन उपाध्यक्षों के नए पैनल के सदस्यों की घोषणा की
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन के पीठासीन उपाध्यक्षों के नए पैनल के सदस्यों की घोषणा की. नायडू ने सदन में घोषणा कि नए सदस्यों में भुवनेश्वर कालिता, वंदना चव्हाण, सुखेन्‍दु शेखर राय, सुरेन्द्र सिंह नागर, एल. हनुमंतैया और सस्मित पात्रा शामिल हैं.
Sep 14, 2020 17:32 (IST)
NDA के उम्मीदवार हरिवंश के दोबारा राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी ने भी दी बधाई.

Sep 14, 2020 17:24 (IST)
NDA के उम्मीदवार हरिवंश चुने गए राज्यसभा के उपसभापति
जद (यू) सदस्य और राजग की ओर से उम्मीदवार हरिवंश दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए निर्वाचित.

Sep 14, 2020 16:27 (IST)
संसद के मॉनसून सत्र के पहले द‍िन लोकसभा की कार्यवाही में 359 सदस्यों ने लिया हिस्सा : लोकसभा सचिवालय

Sep 14, 2020 16:05 (IST)
एनडीटीवी से बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, 'बहुत बड़ी संख्या में सांसद आए, यह बताता है कि लोकतंत्र की जड़ें कितनी मज़बूत हैं. असाधारण परिस्थितियों में भी सांसदों का आना बहुत बड़ी बात है. सांसदों ने सभी संसदीय गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Sep 14, 2020 15:55 (IST)
Sep 14, 2020 15:33 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

नव निर्वाचित सांसदों ने ली शपथ 
Sep 14, 2020 13:24 (IST)
कल तीन बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Sep 14, 2020 12:41 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, लोकसभा में (कोरोना पर) 


भारत में प्रति दस लाख 3328 मामले,55 मौत. यह दुनिया में सबसे कम में से एक है. 92 प्रतिशत मामले हल्की बीमारी, 5.8 फीसदी मामलों में ऑक्सीजन और 1.7 फीसदी मामलों में इंटेंसिव केयर की जरूरत पड़ रही है. लॉक डाउन करने से 14-29 लाख मामले और 37-78 हज़ार मौत कम होने का अनुमान है. वंदे भारत मिशन के तहत अलग-अलग देशों से 11 सितंबर तक 12,69,172 लोगों को भारत लाया जा चुका है. देश में इस समय कुल 1705 टेस्टिंग लैबोरेट्री हैं. 
Sep 14, 2020 12:31 (IST)
स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्थाओं व प्रबंधों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सराहना


सत्र के पहले दिन लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सराहना की. जगदंबिका पाल ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के लिए स्पीकर का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में जब भी कोविड की चुनौती की चर्चा होगी तब इस सत्र को याद किया जाएगा.
Sep 14, 2020 12:29 (IST)
प्रश्न पूछने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया आश्वस्त

विपक्ष द्वारा प्रश्न काल को लेकर सवाल किए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि नियमों व प्रक्रिया अन्य साधनों के माध्यम से पर्याप्त समय और अवसर दूंगा
Sep 14, 2020 11:45 (IST)
लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन

ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना, देश में तेजी से बढ़ रहा है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए पूरे देश में फैलाते हैं. इस आदत का शिकार बॉलीवुड भी है. NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके: लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन

Sep 14, 2020 11:35 (IST)
मुझे लगता है कि देश में इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी है, सत्र के पहले दिन इसी विषय़ पर बहल की जानी चाहिए:लोकसभा में राकांपा की सुप्रिया सुले
Sep 14, 2020 10:54 (IST)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन: प्रश्न काल नहीं होने पर उठाए सवाल
Sep 14, 2020 10:25 (IST)
मानसून सत्र: फिर शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही

एक घंटे के स्थगन के बाद फिर से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही
Sep 14, 2020 09:34 (IST)
लोकसभा एक घंटे के लिए स्थगित

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा सदस्य वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को निचले सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित. 

Sep 14, 2020 09:33 (IST)
एहतियातों के साथ मानसून सत्र के लिए संसद की कार्यवाही शुरू 

कोरोना महामारी के बीच तमाम बदलावों और एहतियातों के साथ शुरू हुई मानसून सत्र में संसद की कार्यवाही 
Sep 14, 2020 09:09 (IST)
विपक्ष पूरी तरह से तैयार

विपक्षी दलों ने महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और लद्दाख में सीमा पर चीनी आक्रामकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है. 
Sep 14, 2020 09:09 (IST)
23 विधेयक पेश होंगे

सरकार की नजर 23 विधेयकों पर चर्चा और इसे पारित कराने पर है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इनमें से चार विधेयकों का विपक्षी दल विरोध कर सकते हैं. ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे.