यह ख़बर 29 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

संसद में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

खास बातें

  • रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो गई।
नई दिल्ली:

खुदरा बाजार में विदेशी निवेश के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने की वजह से संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका। शीतकालीन सत्र का यह लगातार छठा दिन है जब संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इससे पहले महंगाई और तेलंगाना को लेकर संसद में कामकाज ठप रहा। रिटेल में विदेशी निवेश के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बेनतीजा रहने के बाद ही ये तय था कि सदन में हंगामा होगा और वही हुआ। प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के साथ-साथ सरकार की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस डीएमके और बाहर से समर्थन दे रही बीएसपी और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। ये सभी मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 फीसदी विदेशी निवेश का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com