यह ख़बर 04 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

16वीं लोकसभा का पहला दिन : गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित

16वीं लोकसभा के पहले दिन संसद को संबोधित करते प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ

नई दिल्ली:

16वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। सदन की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया

मुंडे का मंगलवार को दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, आज प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ को निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलानी थी, लेकिन अब शपथ ग्रहण 5 और 6 जून को होगा।

6 जून को ही स्पीकर का चुनाव होगा। 9 जून को राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। 10 और 11 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com