राफेल पर सरकार का JPC से इनकार, स्पीकर ने AIADMK के 26 सांसदों को किया सस्पेंड, कार्यवाही स्थगित

राहुल गांधी ने सदन में बहस करते हुए पीएम मोदी से पूछा कि किसने और क्यों भारतीय वायुसेना की जरूरतों की लिस्ट बदली. 126 विमानों की संख्या घटाकर 36 कर दी गई.

राफेल पर सरकार का JPC से इनकार, स्पीकर ने AIADMK के 26 सांसदों को किया सस्पेंड, कार्यवाही स्थगित

Parliament winter session day 13: स्पीकर सुमित्रा महाजन ने AIADMK के 26 सांसदों को सस्पेंड किया.

Parliament winter session live update: लोकसभा में राफेल राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीके आरोपों को 'झूठा' और यूपीए सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जेपीसी की मांग ठुकरा दी. जेटली ने लोकसभा में कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें स्वभाविक रूप से सच्चाई नापसंद होती है. उन्हें सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है, देश की सुरक्षा का नहीं. जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि इसमें संयुक्त संसदीय समिति नहीं हो सकती है, यह नीतिगत विषय नहीं है. यह मामला सौदे के सही होने के संबंध में है. सुप्रीम कोर्ट में यह सही साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि जेपीसी में दलगत राजनीति का विषय आता है. बोफोर्स मामले में जेपीसी ने कहा था कि इसमें कोई रिश्वत नहीं दी गई. अब वहीं लोग जेपीसी की मांग कर रहे हैं, ताकि एक स्वच्छ सरकार के खिलाफ मामला गढ़ने का मौका मिल सके. राफेल विमान सौदा मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए जेटली ने कहा, 'यह एक ऐसा मामला है, जिसमें पहले से लेकर अंतिम शब्द तक.. जो भी बोला गया, पूरी तरह से झूठ है.' उधर संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में AIADMK के 26 सांसदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 5 दिन क लिए सस्पेंड कर दिया और संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसके साथ-साथ कांग्रेस सांसदों को सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के लिए फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि संसद में ऐसा बर्ताव शोभनीय नहीं है.

 

BJP मंत्री के हवाले से कांग्रेस का दावा: CM पर्रिकर ने कहा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे बेडरूम में हैं राफेल के कागजात

 

Jan 02, 2019 17:40 (IST)
संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में AIADMK के 26 सांसदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया सस्पेंड.
Jan 02, 2019 17:10 (IST)
भारी हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को फटकारा. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद में ऐसा बर्ताव शोभनीय नहीं है.
Jan 02, 2019 16:31 (IST)
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में कहा कि कैसा ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट था कि जिसकी कंपनी नहीं थी अभी, सिर्फ कागज पर थी, जबकि HAL के पास सब था. हमारी सरकार अगर साफ है तो हम क्यों जेपीसी से डरते हैं?
Jan 02, 2019 16:27 (IST)
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में कहा कि अगर यूरोफाइटर के एयरक्राफ्ट सस्ते थे तो फिर उनके साथ प्राइस  निगोसिएशन क्यों नहीं किया गया?
Jan 02, 2019 16:22 (IST)
बीजद सांसद कलिकेश सिंह देव ने कहा कि कतर ने हमसे कई गुना सस्ते में राफेल विमान खरीदे हैं.
Jan 02, 2019 16:12 (IST)
टीएमसी नेता सौगात राय ने कहा कि जेपीसी का गठन कर इस राफेल डील की जांच होनी चाहिए.
Jan 02, 2019 15:50 (IST)
अरुण जेटली ने राहुल गांधी की जेपीसी की मांग खारिज कर दी, उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.
Jan 02, 2019 15:48 (IST)
अरुण जेटली ने कहा कि यह 58 हजार करोड़ की डील है. राहुल गांधी मानते हैं कि दसॉल्ट राफेल का सप्लायर है, राहुल को इसकी एबीसीडी भी नहीं पता है.
Jan 02, 2019 15:43 (IST)
लोकसभा में राफेल पर अरुण जेटली का तंज: राहुल गांधी का ज्ञान ABCD से शुरू करना पड़ेगा

Jan 02, 2019 15:42 (IST)
राहुल गांधी के आरोपों पर लोकसभा में सरकार की ओर से अरुण जेटली ने जवाब दिया कि ऑफसेट का कौन सप्लायर है और कौन तय करेगा, ये सब दसॉल्ट पर निर्भर करेगा. 
Jan 02, 2019 15:40 (IST)
अरुण जेटली: राफेल डील की कीमत को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना है. हमने कोर्ट में इसके दाम की जानकारी सील कवर में दी थी. सुप्रीम कोर्ट इससे संतुष्ट हो गई,  लेकिन कांग्रेस पार्टी की चुनावी जरुरत पूरी नहीं हो पाई.
Jan 02, 2019 15:39 (IST)
अरुण जेटली: मैं बिना इस बात के गर्व से कह सकता हूं कि राफेल डील 2016 की तारीख में यूपीए के दाम से ज्यादा सस्ता था.
Jan 02, 2019 15:39 (IST)
अरुण जेटली ने कहा कि पिछली सरकारों ने राफेल डील में देरी की. समझौते से पहले 74 बैठकें हुईं. अगर हम अपने रक्षा सौदों को सबके सामने रखेंगे तो दुश्मन को भी पता चल जाएगा. यह देश के हित में नहीं है.
Jan 02, 2019 15:34 (IST)
दोबारा से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही. जेटली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया साल 2001 में शुरू हुई थी. पिछली सरकारों ने इसकी प्रक्रिया में देरी की है.
Jan 02, 2019 15:04 (IST)
राफेल मामले पर बहस के दौरान हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित.
Jan 02, 2019 15:01 (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड, नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स मामले में आप पर अंगुली उठाई जाती है तो यह थोड़ा बहुत है. आज वे हम ही आरोप लगा रहे हैं. - जेटली अगस्ता वेस्टलैंड, नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स मामले में आप पर अंगुली उठाई जाती है तो यह थोड़ा बहुत है. आज वे हम ही आरोप लगा रहे हैं.
Jan 02, 2019 14:58 (IST)
जेटली का आरोप- यूपीए सरकार ने इस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है.
Jan 02, 2019 14:52 (IST)
जेटली बोले: पिछली बार राहुल गांधी अपनी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति की बातचीत लेकर आए थे. आज भी उन्होंने वैसा किया है. आज उन्होंने एक टैप लाने की कोशिश की, लेकिन वह उसे प्रमाणित करने में बहुत डरे हुए हैं.
Jan 02, 2019 14:49 (IST)
जब वित्त मंत्री अरुण जेटली राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे रहे थे, तभी दूसरे सांसद सदन में 'मां-बेटा चोर' के नारे लगाने लगे.
Jan 02, 2019 14:47 (IST)
राहुल को विमान की समझ ही नहीं है. कुछ लोग पैसों का ही गणित समझ पाते हैं. सुरक्षा का गणित नहीं समझते हैं.- अरुण जेटली
Jan 02, 2019 14:44 (IST)
कांग्रेस लगातार झूठ बोल रही है. वह सच को नकारने पर तुली हुई है. - जेटली
Jan 02, 2019 14:43 (IST)
राहुल गांधी के आरोपों पर नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया. जेटली ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा है, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कहा है.
Jan 02, 2019 14:42 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी डरे हुए लगे थे. उन्होंने कहा कि कोई मुझ पर उंगली नहीं उठा रहा है, पर पूरा देश आप पर सवाल उठा रहे है- राहुल गांधी
Jan 02, 2019 14:40 (IST)
राहुल गांधी ने राफेल मामले पर जेपीसी की मांग की. साथ ही कहा कि कोर्ट ने यह नहीं कहा कि इस मामले में कोई जांच न हो.
Jan 02, 2019 14:34 (IST)
राहुल गांधी ने दोबारा मांगी टेप चलाने की मांग तो लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पहले को प्रमाणित कीजिए.
Jan 02, 2019 14:34 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल की स्टोरी में बहुत झोल है. पीएम मोदी ने पिछली बार भाषण सुनने के बाद एक लंबा भाषण दिया था, लेकिन वो राफेल पर पांच मिनट भी नहीं बोल पाए. इस मुददे पर बहस करने की उनकी हिम्मत नहीं है. डिफेंस मिनिस्टर AIADMK के सांसदों के पीछे छिप जाती हैं और पीएम अपने कमरे में.
Jan 02, 2019 14:28 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही को 2.30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
Jan 02, 2019 14:26 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित.  राज्यसभा के चेयरमैन ने वेल में नारे लगा रहे एआईएडीएमके और डीएमके के सांसदों का नाम लेकर उन्हें आज दिनभर की सदन की कार्यवाही से बाहर कर लिया. अब ये सांसद आज की राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
Jan 02, 2019 14:20 (IST)
राहुल गांधी ने गोवा के मंत्री का वह कथित ऑडियो टेप सदन में चलाने की मांग की, जिसको लेकर कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. इस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एतराज जताया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने मंजूरी देने से मना कर दिया
Jan 02, 2019 14:16 (IST)
राहुल गांधी ने कहा- किसके और क्यों एयरफोर्स की जरूरतों की लिस्ट बदली गई.
Jan 02, 2019 14:11 (IST)
भाजपा सरकार ने 126 विमानों की डील बदल दी और 126 विमानों से घटाकर 36 कर दिया गया.- राहुल गांधी
Jan 02, 2019 14:04 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे दोबारा से शुरू हुई. विपक्षी दलों ने सदन में राफेल डील को लेकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि राफेल डील का मामला संसदीय समिति को भेजा जाए.
Jan 02, 2019 13:07 (IST)
रफाल पर राहुल गांधी के लोकसभा में दो बजे चर्चा की शुरुआत करने की संभावना है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस पर जवाब देंगी और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इस पर बोलेंगे. 

Jan 02, 2019 12:46 (IST)
अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्यों का हंगामा देखकर राज्यसभा के उप-सभापति ने दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Jan 02, 2019 12:43 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए की गई स्थगित.
Jan 02, 2019 12:12 (IST)
आज दोपहर 1 बजे संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.
Jan 02, 2019 12:12 (IST)
लोकसभा में राफेल मामले पर बहस में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jan 02, 2019 12:11 (IST)
लोकसभा में इस बिल को 245 सांसदों ने समर्थन दिया था और इसके विरोध में 11 सदस्यों ने वोट दिया था. आज भी राज्यसभा में विपक्षी दल तीन तलाक बिल पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. 
Jan 02, 2019 12:11 (IST)
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार एक बार फिर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश करेगी. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पेश करेंगे. इसके पहले सोमवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल को लेकर काफी हंगामा हुआ और विपक्षी दल इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद लगातार हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा था. 
Jan 02, 2019 12:11 (IST)
2 जनवरी यानी बुधवार को कावेरी बांध के मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.