अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग

अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चिलचिलाती गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के लोगों के एक अच्छी खबर है। अगले तीन दिनों में यहां के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को इस गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बीपी यादव ने कहा, 'पश्चिमी विच्छोभ के कारण एक से तीन जून के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।' जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है उनमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश शामिल हैं।
 
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com