'सटीक' जानकारी के बावजूद हमला रोकने में विफल रही मोदी सरकार : AAP

'सटीक' जानकारी के बावजूद हमला रोकने में विफल रही मोदी सरकार : AAP

नई दिल्ली:

एनडीए सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठाते हुए आप ने पठानकोट हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला। आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि जब साजिश के बारे में 'सटीक' जानकारी थी तो भी सरकार सैनिकों की जिंदगियां क्यों नहीं बचा पाई।

पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर भी हमला बोला और कहा कि विदेश नीति के संबंध में उनकी क्या भूमिका है।

वरिष्ठ आप नेता आशुतोष ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के संबंध में सरकारी नीति में अस्थिरता है। उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अपने शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित करते हैं। उसके बाद वह सचिव स्तरीय वार्ता रद्द करते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'उसके बाद वह नवाज शरीफ से मुलाकात करने लाहौर जाते हैं और उनसे बिछड़े मित्र की तरह मिलते हैं। देश जानना चाहता है कि ऐसे क्या बाध्यकारी कारण थे जिनसे वह लाहौर गए।' उन्होंने दावा किया कि पठानकोट हमला भी सरकार की नाकामी है क्योंकि उसके पास रक्षा संपत्ति पर हमले की आशंका के बारे में सूचना थी।