यह ख़बर 10 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पटियाला पुलिस ने तीन किलो सोने के बिस्कुट पकड़े

पटियाला:

पटियाला पुलिस ने सोने की टैक्स चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे तीन किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। इन बिस्कुटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 79 लाख 35 हज़ार रुपये की कीमत बताई जा रही है। ये लोग विशेष तरह की पैकिंग में हवाई मार्ग से सिंगापुर से सोना इंडिया में लेकर आते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नाके पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने यह माल के कार से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जानकारी के अनुसार यह सोना सिंगापुर से हवाई मार्ग के जरिये कस्टम ड्यूटी बचा कर लाया गया था। पुलिस ने कहा कि वह इसे विशेष तरह की पैकिंग में लेकर आते थे जिससे यह सोना हमारे हवाई अड्डों पर लगी मशीनों में नहीं पकड़ा जाता। पुलिस ने सोने को आबकारी विभाग को सौंप दिया है।