मध्‍य प्रदेश : हड़ताल के दिन भी रिश्वत लेने से नहीं चूका पटवारी

मध्‍य प्रदेश : हड़ताल के दिन भी रिश्वत लेने से नहीं चूका पटवारी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जबलपुर:

मध्य प्रदेश में पटवारियों की शुक्रवार को हड़ताल के दिन भी एक पटवारी अपने आपको रिश्वत लेने से रोक नहीं पाया और वह डिण्डोरी जिले के गडासारी गांव में लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंस गया।

पटवारी पूरे राज्य में अपने वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक नीतीश दोहर ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद के निराकरण के लिए डिण्डोरी जिले के गडासारी गांव के पटवारी कन्हैयालाल सोनी ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और शुक्रवार को जब वह अपने घर पर इसकी किश्त के बतौर डेढ़ हजार रुपये पीड़ित पक्ष से प्राप्त कर रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य पंचमलाल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया। दोहर ने कहा कि पटवारी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरण कायम किया गया है और उसके खिलाफ आगे विवेचना की जा रही है।