यह ख़बर 15 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इसी सत्र में लोकपाल पेश करने पर सरकार आश्वस्त

खास बातें

  • संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने उम्मीद जताई कि सरकार प्रस्तावित विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश कर पाएगी।
New Delhi:

लोकपाल विधेयक पर प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एकराय नहीं बन पाने की बात को स्वीकार करते हुए संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने उम्मीद जताई कि सरकार प्रस्तावित विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश कर पाएगी। बंसल ने कहा, मुझे लगता ऐसा संभव होगा। इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें 35 दलों ने हिस्सा लिया। सभी दलों के अलग-अलग विचार थे। यह कहना गलत होगा कि सहमति बन गई है। इसके कारण सरकार का काम बढ़ गया है। उन्होंने कहा, 35 अलग-अलग विचारों को समाहित करना और इसे सरकार के विचारों से जोड़ना और प्रस्तावित विधेयक में संशोधन करना अहम विषय है। हम इस पर काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि इसे वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकेगा। यह पूछे जाने पर कि संसद के चालू सत्र के समाप्त होने में केवल एक सप्ताह का समय रह गया है, बंसल ने कहा, हमें कठिन परिश्रम करना होगा और तभी यह संभव हो सकेगा। यहां तक कि हम इसे 20 या 21 दिसंबर तक कर सकते हैं, मैं नहीं समझता कि ऐसा क्यों नहीं होगा। एक दिन एक सदन में और दूसरे दिन दूसरे सदन में इस पर चर्चा कराई जा सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार ने इस विषय पर कहा कि जैसे ही सभी विचारों और बिन्दुओं को समाहित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा, प्रस्तावित विधेयक पेश किया जाएगा। इस पर लगातार काम जारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com