CAA पर JDU में कलह? नीतीश कुमार को पवन वर्मा का जवाब- पार्टी छोड़ने का तो विकल्प सभी के पास है

CM नीतीश कुमार ने कहा कि पब्लिक में उनका बयान देना हैरानी भरा है. वह जा सकते हैं और जो भी पार्टी उन्हें पसंद हो, उसे जॉइन कर सकते हैं. अब पवन वर्मा ने इस बारे में कहा कि वह उनके (नीतीश कुमार) बयान का स्वागत करते हैं.

CAA पर JDU में कलह? नीतीश कुमार को पवन वर्मा का जवाब- पार्टी छोड़ने का तो विकल्प सभी के पास है

पवन वर्मा जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पवन वर्मा ने CM नीतीश कुमार को लिखा खत
  • मुख्यमंत्री ने कहा- जहां जाना हो जा सकते हैं
  • पवन वर्मा बोले- आपके बयान का स्वागत है
पटना:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन को लेकर JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा और CAA और NRC पर पार्टी की विचारधारा की स्पष्टता की मांग की. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पब्लिक में उनका बयान देना हैरानी भरा है. वह जा सकते हैं और जो भी पार्टी उन्हें पसंद हो, उसे जॉइन कर सकते हैं. अब पवन वर्मा ने इस बारे में कहा कि वह उनके (नीतीश कुमार) बयान का स्वागत करते हैं.

पवन वर्मा ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार के बयान का स्वागत करता हूं कि पार्टी में विचार-विमर्श के लिए जगह है, क्योंकि मैंने इसी की मांग की थी. उन्हें ठेस पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं था. मैं चाहता हूं कि वैचारिक स्तर पर पार्टी में स्पष्टता रहे. मेरे खत के जवाब का इंतजार कर रहा हूं, उसके बाद ही आगे का कदम तय करूंगा.'

Citizenship Amendment Act: क्या है नागरिकता संशोधन कानून? जानिए इसके बारे में सब कुछ

उन्होंने आगे कहा, 'पार्टी में अलग-अलग राय हो सकती हैं. इसपर चर्चा हो सकती है और मैं यही चाहता हूं. पार्टी छोड़ने की बात पर ये कहूंगा कि ये विकल्प तो सभी के पास है. मैंने CAA पर उनसे बात की थी लेकिन उन्होंने मेरी राय नहीं मानी. मैंने कहा था कि राज्यसभा में हमें इसका समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये हमारी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है. इसके बाद ही मैंने सार्वजनिक रूप से दो पत्रों के माध्यम से उनसे अपील की थी.'

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवन वर्मा से जुड़े मीडिया के सवाल पर कहा, 'कुछ लोगों के बयान से जनता दल यूनाइटेड को मत देखिए. JDU जनता के साथ अपना काम करती है. कुछ चीजों पर हमारा स्टैंड साफ होता है. एक भी चीज के बारे में हम कंफ्यूजन में नहीं रहते हैं. किसी के मन में अगर कोई बात है तो विमर्श करना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए. जरूरी समझें तो पार्टी की बैठक में चर्चा करनी चाहिए. इस तरह का बयान, ये आश्चर्य की बात है. फिर भी सम्मान है, इज्जत है लेकिन जहां उनको अच्छा लगे वहां जाएं, मेरी उनको शुभकामनाएं हैं.'

VIDEO: पवन वर्मा के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा: जिसको जहां अच्छा लगे जाए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com