यह ख़बर 06 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पवार की टिप्पणी से नाराज हो गए उद्धव

खास बातें

  • उद्धव ने कहा कि राकांपा प्रमुख को ऐसी टिप्पणियां करने से पहले अपनी पुत्री सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार की उम्र के बारे में सोचना चाहिए।
मुंबई:

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद के संदर्भ में राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा की गई एक टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। पवार ने उद्धव के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी में उन्हें कथित तौर पर बच्चा कहा था। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को उद्धव ने कहा कि राकांपा प्रमुख को ऐसी टिप्पणियां करने से पहले अपनी पुत्री सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार की उम्र के बारे में सोचना चाहिए। उद्धव ने एक बयान में कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पवार को सद्बुद्धि दे, उन्हें याद दिलाए कि उनकी पुत्री और भतीजे की उम्र क्या है। पवार ने कल शिवेसना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके पुत्र उद्धव का नाम लिए बिना कहा था मैं इन दिनों अपने वरिष्ठ मित्र से नहीं मिलता और बच्चों से ऐसे मुद्दों पर बात नहीं करता। संवाददाताओं ने उनसे जैतापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना पर शिवसेना के विरोध का कारण पूछा था। उद्धव ने आगे कहा कि कांग्रेस में रह चुके पवार को उस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी की उम्र याद भी याद करनी चाहिए। उन्होंने कहा पवार द्वारा नई पीढ़ी के खिलाफ की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों के संदर्भ में अब युवाओं को तय करना चाहिए कि वह राकांपा को वोट दें या नहीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com