PDP विधायक ने कश्‍मीर में मारे गए आतंकियों को भाई और शहीद बताया, नकवी बोले- तरक्‍की का दुश्‍मन भाई कैसे

जम्मू-कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज मीर के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. एजाज मीर ने कश्मीर में मारे गए सभी आतंकियों को भाई और शहीद बताया है. एजाज ने आगे कहा कि कश्मीर में एक लाख से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं. कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए और कितने मौतों की ज़रूरत पड़ेगी.

PDP विधायक ने कश्‍मीर में मारे गए आतंकियों को भाई और शहीद बताया, नकवी बोले- तरक्‍की का दुश्‍मन भाई कैसे

PDP विधायक ने कश्‍मीर में मारे सभी आतंकियों भाई और शहीद बताया

खास बातें

  • वार्ताकार को अलगाववादियों और आतंकियों से भी बात करनी चाहिए
  • हमने 200 को मार है और 200 मरेंगे आखिर कही तो इसे रोकना पड़ेगा
  • कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है और इस राजनीतिक तौर पर हल करना पड़ेगा
श्रीनगर :

पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने कश्मीर पर विवादास्पद बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि केंद्र ने जी वार्ताकार नियुक्त किये है उन्हें कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकियों से भी बात करनी चाहिए. आतंकवादी भी हमारी रियासत के रहने वाले है, जो मर रहे है वो हमारे ही बच्चे है. मुझे लगता है ये हमारा कलेक्टिव फेलियर है. उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये सिलसिला कब तक चलता रहेगा. हमने 200 को मार है और 200 मरेंगे आखिर कही तो इसे रोकना पड़ेगा. 

आतंकियों के डर से कश्‍मीर छोड़ने वाले अंजुम ने सिविल सर्विस में किया टॉप, ये है सपना

पीडीपी विधायक ने कहा कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है और इस राजनीतिक तौर पर हल करना पड़ेगा. इसमे लोग मारने नहीं चाहिए कही जाकर ये जरूर रुकना चाहिए. कश्मीरी जो है वो मिलिटेंट नहीं है हमारे भाई है जो सुरक्षा बल मर रहे है हमे उससे भी हमदर्दी है उनके परिवारों को जिस तरह से झलना पड़ता है और उन्हें दुख हित है उसी तरह से आतंकियों के परिवारों को भी दुख होता है. उन्‍होंने कहा कि कश्मीर में जो किसी भी हालत में मरता है वो शहीद है. 14 साल का बच्चा मरता है उसे क्या पता कि वो क्या है.
 


इस पर केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि ये जम्‍मू-कश्‍मीर की तरक्‍की के दुश्‍मन किसी के भाई कैसे हो सकते हैं. बीजेपी नेता जफर इस्‍लाम ने कहा कि इस तरह के जो बयान देते हैं लोग उन पर तरस आता है. उन्‍होंने कहा कि सुर्खियों के लिए बेतुके बयान देते हैं. 

 
वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. पुलिस फायरिंग में एक स्थानीय युवक की मौत से विधायक नाराज़ नज़र आए. इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने साफ किया कि अगर कश्मीर को कुछ हासिल हो सकता है तो इसी मुल्क से हो सकता है.

आतंकी बने कश्‍मीरी युवाओं की घर वापसी के लिए अब पुलिस पहुंची उनके घर

महबूबा मुफ़्ती ने हिंसा और आतंकवाद से झुलसते अपने राज्य के अलगाववादी तत्वों को विधानसभा में खड़े होकर महबूबा मुफ़्ती ने ये बहुत साफ़ संदेश दिया. हालांकि इसके पहले दिनभर विधानसभा में हंगामा होता रहा. नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, कांग्रेस, सीपीएम ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक स्थानीय युवक के मामले में विरोध जताया था और कहा था कि ऐसी हिंसा रुकनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि नए साल के इन 10 दिनों में 8 नौजवान मारे जा चुके हैं. 

VIDEO: सोपोर ब्लास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी


राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कश्मीर को एक छाया युद्ध लड़ना पड़ रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com