जम्‍मू-कश्‍मीर: महबूबा मुफ्ती फिर से चुनी गईं पीडीपी अध्यक्ष

मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्ष 1998 में गठन किया था.

जम्‍मू-कश्‍मीर: महबूबा मुफ्ती फिर से चुनी गईं पीडीपी अध्यक्ष

महबूबा मुफ्ती का नाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने प्रस्तावित किया

खास बातें

  • तीन साल के लिए फिर चुना गया अध्‍यक्ष
  • गुलाम नबी लोन हंजूरा ने प्रस्‍तावित किया नाम
  • खुर्शीद आलम ने इसका अनुमोदन किया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को सोमवार को तीन साल के लिए फिर से सर्वसम्मति से पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) का अध्यक्ष चुना गया.पार्टी के एक प्रवक्ता ने चयन के बाद कहा कि मुफ्ती का नाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने प्रस्तावित किया और खुर्शीद आलम ने इसका अनुमोदन किया. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पीडीपी नेता अब्दुल रहमान वीरी पार्टी निर्वाचन बोर्ड के अध्यक्ष थे.प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में पार्टी के निर्वाचन मंडल ने मुफ्ती को सर्वसम्मति से पुन: पार्टी प्रमुख चुना.

महबूबा मुफ्ती ने कहा : जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता, कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी

वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी चुनाव के पीठासीन अधिकारी थे.उल्लेखनीय है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्ष 1998 में गठन किया था.पिछले दो दशक में कई दिग्गज नेताओं के PDP में शामिल होने के बाद पार्टी की ताकत बढ़ी, हालांकि जून 2018 में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के गिरने के बाद वह विभाजन की कगार पर थी.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं होगा : रविशंकर प्रसाद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com