ट्रैक्टर मार्च : बवाल पर बोले किसान नेता- आंदोलन को खराब करने वाले लोग राजनीतिक दलों के हैं

किसानों ने ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान दिल्ली में जमकर हंगामा किया. कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान अपने नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं.

ट्रैक्टर मार्च : बवाल पर बोले किसान नेता- आंदोलन को खराब करने वाले लोग राजनीतिक दलों के हैं

किसानों के दिल्ली में बवाल पर किसान नेता की प्रतिक्रिया

खास बातें

  • प्रदर्शन अब भी किसान नेताओं के नियंत्रण में : टिकैत
  • वे लोग चिह्नित हैं, जो अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे : राकेश टिकैत
  • राजनीतिक दलों के लोग आंदोलन को खराब करने की कोशिश में: किसान नेता
नई दिल्ली:

किसानों ने ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान दिल्ली में जमकर हंगामा किया. कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान अपने नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं और बेकाबू हो गए हैं. हालांकि, किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का दावा है कि प्रदर्शन पर किसान नेताओं का नियंत्रण है. उन्होेंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाली की पहचान है. राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जब राकेश टिकैत से पूछा कि आरोप लग रहे हैं कि प्रदर्शन किसान नेताओं के हाथ से निकल चुका है, तो उन्होंने कहा कि हम सब शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं. जो लोग अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चिह्नित हैं. ये राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों ने सुबह कई जगह पर बेरिकेड्स तोड़ दिए और तय रूट से हटकर दिल्ली में घुस गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की. दोपहर को ट्रैक्टर लेकर किसान लाल किला पहुंच गए. हालांकि, लाल किले में हालत काबू में हैं. पुलिस और किसान दोनों संयम बरत रहे हैं.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है कि वे कानून को हाथ में नहीं लें और शांति बनाए रखें. पुलिस की यह अपील राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प की घटना के बीच आई है.पुलिस ने किसानों से कहा कि वे पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही ट्रैक्टर परेड़ निकालें.

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: लाल किले पर किसानों ने फहराया एक और झंडा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com