यह ख़बर 12 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कैट परीक्षा परिणाम घोषित, आठ छात्रों को सौ फीसदी

खास बातें

  • महाराष्ट्र से तीन छात्रों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं जबकि तीन छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए।
नई दिल्ली:

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) समेत देश के प्रतिष्ठित बिजनेस कालेजों में दाखिले की पात्रता वाली ऑनलाइन कैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इस वर्ष आठ परीक्षार्थियों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं। आईआईएम से मिली जानकारी के अनुसार, कैट परीक्षा में 19 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल अर्जित किए। इसी प्रकार, महाराष्ट्र से तीन छात्रों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं जबकि तीन छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए। परीक्षा में बैठने वाले करीब दो लाख छात्रों में 30 हजार महाराष्ट्र से थे। कैट परीक्षा में दिल्ली, प. बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु से एक-एक छात्र को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं। कैट 2010 के संयोजक हिमांशु राय के अनुसार, कैट परीक्षा में दो महिला परीक्षार्थियों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए। कैट परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी आठ छात्र पुरुष है और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी एवं परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए शुल्क मुक्त टेलीफोन नंबर 18001039293 से भी जानकारी मिल सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com