नहीं चलेगा 'OLX पर बेच दे', संरक्षित पशुओं के मामले में पेटा ने भेजी चिट्ठी

नहीं चलेगा 'OLX पर बेच दे', संरक्षित पशुओं के मामले में पेटा ने भेजी चिट्ठी

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

पशु अधिकार संगठन 'पेटा' ने सोमवार को दावा किया कि वन्यजीवन अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने लोकप्रिय वेबसाइट 'ओएलएक्स' को चेताते हुए भारतीय वन्यजीवन संरक्षण कानून के तहत संरक्षित पशुओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों को वापस लेने के लिए कहा है।

पेटा ने कहा कि डब्ल्यूसीसीबी ने 'ओएलएक्स' को एक चिट्ठी लिखी, क्योंकि उसे जंगली पशुओं की ऑनलाइन बिक्री से संबंधित शिकायतें मिली थीं। डब्ल्यूसीसीबी के अतिरिक्त निदेशक तिलोतमा वर्मा ने ओएलएक्स इंडिया के सीईओ अमरजीत सिंह बत्रा को यह चेतावनी पत्र लिखा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com