कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड के विरोध में दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

कोरोना को लेकर बनाए गए पीएम केयर फंड को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर दिया है. अदालत  ने कहा कि ये पूरी तरह गलत याचिका है.

कोरोना संकट से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड के विरोध में दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया याचिका

नई दिल्ली :

कोरोना को लेकर बनाए गए पीएम केयर फंड को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि ये पूरी तरह गलत याचिका है. CJI बोबडे ने कहा कि यह कोई टैक्स वसूली का मामला नहीं है. हम आपके ऊपर कॉस्ट लगा सकते हैं याचिकाकर्ता ने कहा था कि बिना कोई कानून या अध्यादेश के फंड बना दिया गया है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका में इसे "कुछ नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार बताया है"  याचिका में मांग की गयी है कि फंड बनाने की जांच के लिए  SIT का गठन किया जाए. इस मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की गई है. याचिका में ये भी कहा गया है कि ये ट्रस्ट संसद द्वारा नहीं बनाया गया है. यह न तो संसद द्वारा पारित किया गया है और न ही भारत के राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित है. 

गौरतलब है कि 28 मार्च को केंद्र ने COVID-19 की किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति में राहत (PM CARES) कोष की स्थापना की थी. जिसके बाद देश भर से लोग इस राहत कोष में मदद के लिए आगे आएं हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर्स का किया गठन