देशभर में सिटीजन चार्टर लागू करने की याचिका पर SC ने कहा- संसद को निर्देश नहीं दे सकते

देशभर में विभिन्न सेवाओं के लिए सिटीजन चार्टर लागू करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

देशभर में सिटीजन चार्टर लागू करने की याचिका पर SC ने कहा- संसद को निर्देश नहीं दे सकते

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है
  • संसद को इसे लागू करने के निर्देश नहीं दे सकते
  • याचिकाकर्ता सरकार के पास जाएं.
नई दिल्ली:

देशभर में विभिन्न सेवाओं के लिए सिटीजन चार्टर लागू करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संसद को इसे लागू करने के निर्देश नहीं दे सकते. कोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता सरकार के पास जाएं.

शेल्टर होम में गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट की बिहार और यूपी सरकार को फटकार

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वक्त पर सेवाएं मिलना देश के हर नागरिक का जीने के अधिकार के तहत मौलिक अधिकार है. हर सेवा के लिए वक्त सीमा निर्धारित होनी चाहिए.

जम्‍मू-कश्‍मीर में मूवी देखने वाले अब साथ नहीं ले जा सकेंगे खाने-पीने की चीज

दरअसल, भारतीय मतदाता संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि अन्ना के आंदोलन के वक्त संसद ने केंद्र में लोकपाल, राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने और नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए सिटीजन चार्टर लागू करने का फैसला किया था लेकिन बाद में इसे लागू नहीं किया गया. याचिका में सिटीजन चार्टर लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई थी.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अपने घर जलाकर हीरो बनो, औरों की संपत्ति जलाकर नहीं
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com