Petrol, Diesel की कीमतें फिर बढ़ीं, जानें, आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल का दाम

देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) शामिल हैं.

Petrol, Diesel की कीमतें फिर बढ़ीं, जानें, आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल का दाम

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देशभर में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीज़ल के दाम में दिल्ली में 19 पैसे और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) शामिल हैं. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बदलाव दैनिक स्तर पर किया जाता है, और हर रोज़ किए जाने वाले बदलाव देशभर के पेट्रोल पंपों पर सुबह 6 बजे से लागू किए जाते हैं.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सूचना के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमशः 72.71 रुपये प्रति लीटर तथा 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गईं. मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमशः 78.39 रुपये प्रति लीटर तथा 69.24 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel के आज के दाम कैसे जानें अपने शहर में, SMS के ज़रिये

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 75.43 रुपये प्रति लीटर हुए, जबकि डीज़ल की कीमत यहां 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गई. चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमशः 75.76 रुपये प्रति लीटर तथा 69.77 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं.

देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों तथा विदेशी मुद्रा की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं.

शहर

पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)

डीज़ल (रुपये प्रति लीटर)

19 सितंबर

18 सितंबर

19 सितंबर

18 सितंबर

दिल्ली

72.71

72.42

66.01

65.82

कोलकाता

75.43

75.14

68.42

68.23

मुंबई

78.39

78.10

69.24

69.04

चेन्नई

75.56

75.26

69.77

69.57

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(स्रोत : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन)