लगातार 11 वें दिन बढ़ी कीमतें : महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल पहुंचा 87.27 रुपये प्रतिलीटर, जानिए अपने शहर का क्या है हाल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  ने कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर लगी एक्साइज ड्यूटी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल विकास के काम जैसे रोड, हाइवे और नए एम्स बनाने के लिए होता है.

लगातार 11 वें दिन बढ़ी कीमतें : महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल पहुंचा 87.27 रुपये प्रतिलीटर, जानिए अपने शहर का क्या है हाल

पेट्रोल महाराष्ट्र से परभणी में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 87 रुपये 27 पैसे यानी करीब 87 रुपये लीटर पहुंच गया है.

खास बातें

  • 11वें दिन भी बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
  • महाराष्ट्र में सबसे महंगा है पेट्रोल
  • केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ गई हैं. आज पेट्रोल की क़ीमत 30 पैसे और डीज़ल 19 पैसे महंगा हुआ है. सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र से परभणी में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 87 रुपये 27 पैसे यानी करीब 87 रुपये लीटर पहुंच गया है. डीज़ल भी यहां 73.92 पैसे लीटर बिक रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  ने कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर लगी एक्साइज ड्यूटी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल विकास के काम जैसे रोड, हाइवे और नए एम्स बनाने के लिए होता है जो देश के विकास के लिए ज़रूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में उछाल के दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है.

पेट्रोल के दाम पर पहले तमाशा बनाती थी अब खुद डाका डाल रही सरकार : गहलोत


पेट्रोल की क्या है आज कीमत
दिल्ली- 77.47, कोलकाता-80.12, मुंबई-85.29, चेन्नई- 80.42, फरीदाबाद- 78.24, गुड़गांव-77.99, नोएडा-78.12, गाजियाबाद- 78.00, लखनऊ- 78.06, बंगलोर-78.73, भोपाल- 83.08, पटना- 82.94 (कीमतें प्रतिलीटर)

डीजल की क्या है आज कीमत
दिल्ली- 68.53,कोलकाता-71.08, मुंबई- 72.96, चेन्नई-72.35, फरीदाबाद-69.66, गुड़गांव- 69.43, नोएडा- 68.73, गाजियाबाद- 68.59, बंगलोर- 69.71, भोपाल-72.13, लखनऊ- 68.69, पटना-73.22 (कीमतें प्रतिलीटर)


पेट्रोल-डीजल कीमतों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बीच हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराना ने ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार से इन पेट्रोलियम उत्पादों पर लागू करों की समीक्षा करने की जरूरत बताई है. 

वीडियो : बढ़ती कीमतों से जूझती जनता

सुराना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी बनी हुई है और इनके घरेलू दर निर्धारण के तरीकों को देखते हुए इन्हें कम करने का कोई तरीका नहीं दिखता. 


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com