यह ख़बर 02 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

स्लीपर क्लास में चलने पर रखना होगा फोटो आईडी

खास बातें

  • अब अगर आप स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर रहे हों तो टिकट के साथ फोटो पहचान पत्र रखना ज़रूरी होगा। अभी तक यह नियम सिर्फ एसी टिकटों के साथ ही लागू होता था लेकिन नए सुधार के बाद स्लीपर क्लास में भी बगैर पहचान पत्र के बगैर सफर टिकट करार देते हुए जुर्माना किया ज
नई दिल्ली:

अब अगर आप स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर रहे हों तो टिकट के साथ फोटो पहचान पत्र रखना ज़रूरी होगा। अभी तक यह नियम सिर्फ एसी टिकटों के साथ ही लागू होता था लेकिन नए सुधार के बाद स्लीपर क्लास में भी बगैर पहचान पत्र के बगैर सफर टिकट करार देते हुए जुर्माना किया जा सकता है।

दरअसल, यह कदम रेल टिकटों की दलाली रोकने के लिए उठाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार की दलील है कि इसे सुरक्षा के लिहाज से तो किया ही जा रहा है... दलालों पर नकेल कसने के लिए भी यह काफी अहम कदम है।