रांची के ओरमाझी में लड़की का शव मिलने के मामले में एक संदिग्ध की तस्वीर जारी

झारखंड की राजधानी रांची के ओरमाझी इलाके में एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पहचान कर लेने का दावा किया है और गिरफ्तारी के लिए उसकी तस्वीर जारी की है.

रांची के ओरमाझी में लड़की का शव मिलने के मामले में एक संदिग्ध की तस्वीर जारी

पुलिस ने मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पहचान कर लेने का दावा किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची:

झारखंड की राजधानी रांची के ओरमाझी इलाके में एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पहचान कर लेने का दावा किया और गिरफ्तारी के लिए उसकी तस्वीर जारी की.रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “तीन जनवरी को ओरमाझी इलाके में हुई इस हत्या के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी के तौर पर शेख बिलाल की पुलिस ने पहचान कर ली गई है.”

उन्होंने बताया कि रांची के पिठौरिया थानांतर्गत चंदवे बस्ती के रहने वाले मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पुलिस तलाश कर रही है और आम लोगों से उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आज उसकी तस्वीर जारी की गयी है. इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 324, 201, 120 बी के तहत ओरमाझी थाने में मामला दर्ज किया था. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com