PICS : कश्मीर से लेकर इस्तांबुल तक बर्फ की चादर में ढकी खूबसूरत दुनिया

PICS : कश्मीर से लेकर इस्तांबुल तक बर्फ की चादर में ढकी खूबसूरत दुनिया

सभी तस्वीरें : AFP

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है... चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली और दिल्ली से कानपुर-इलाहाबाद सभी शहर ठिठुरती ठंड की चपेट में हैं... कहीं बारिश, कहीं कोहरा तो कहीं बर्फ़ीली हवाएं चल रही हैं... जिसका असर यहां के आम जनजीवन पर देखा जा रहा है. वहीं भारी बर्फबारी की वजह से तीन दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे आज खुल गया है. जहां एक तरफ इस बर्फबारी से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं कई लोग बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं. पर्यटकों से लेकर स्थानीय नागरिक सभी इस बर्फीले मौसम का अपनी तरह लुत्फ ले रहे हैं. आइए देखिए कश्मीर के डल झील ऐसी ही कुछ तस्वीरें -
 

kashmir

श्रीनगर के डल झील में जमी हुई बर्फ के बीच हाउस बोट कुछ ऐसी दिख रही है.
 
kashmir
 
kashmir
 
dal lake

वहीं दुनिया के दूसरे कोनों में बर्फ ने आम जिंदगी में दख़लअंदाज़ी कर रखी है. नीचे दिख रही तस्वीर बल्गेरिया के सोफिया इलाके की है.
 
kashmir

और इस्तांबुल की इस तस्वीर को देखकर लगता है कि शायद बच्चे का बर्फ में खेलने का मन है लेकिन सबकी तरह इसकी मां को भी यह शैतानी मंज़ूर नहीं.
 
istanbul

इस्तांबुल की नीली मस्जिद यानि सुल्तान अहमद मस्जिद की तस्वीर है.
 
istanbul
 
snowfall

इस्तांबुल की ही एक और तस्वीर जिसमें अपने बच्चे को कंधे पर लटकाए यह मां बर्फ के रास्ते को कुछ इस तरह पार कर रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com