Coronavirus Lockdown: रेलवे अधिकारियों संग रेल मंत्री पीयूष गोयल की बैठक, फंसे हुए लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर चर्चा

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अहम अधिकारियों के साथ बैठक की.

Coronavirus Lockdown: रेलवे अधिकारियों संग रेल मंत्री पीयूष गोयल की बैठक, फंसे हुए लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर चर्चा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों संग बैठक की. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीयूष गोयल की अधिकारियों संग बैठक
  • स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर की चर्चा
  • देश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. यह 3 मई तक लागू रहेगा. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अहम अधिकारियों के साथ बैठक की. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राज्य सरकारों की ओर से कुछ रेलवे जोनल को स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए निवेदन किया गया है. इस बारे में कोई फैसला होते ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि देश में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. लॉकडाउन के बीच रेलवे ने आज पहली ट्रेन चलाई है. सुबह साढ़े चार बजे तेलंगाना से 1200  प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन झारखंड के हटिया के लिए रवाना हो गई. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए हर बोगी में 72 की जगह 54 लोगों को बिठाया गया है, यानी मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. इस बीच रेलवे और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और दूसरे अधिकारियों के बीच आज बातचीत भी हुई है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक दो लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 32 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है.

देश में अभी तक 1,147 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 8,889 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. देश में लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com