यह ख़बर 19 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कर्नाटक का कावेरी जल वार्ता से बहिर्गमन

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिदिन कावेरी का 9000 क्यूसेक पानी 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए छोड़ने की सलाह पर कर्नाटक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
नई दिल्ली/बेंगलुरू:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिदिन कावेरी का 9000 क्यूसेक पानी 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए छोड़ने की सलाह पर कर्नाटक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कावेरी जल प्राधिकरण की बैठक का बर्हिगमन करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य जल छोड़ने की स्थिति में नहीं है और हम विरोध स्वरूप बैठक से बाहर चले आए।'

शेट्टार के अलावा बैठक में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी एवं केरल के जल संसाधन मंत्री पीजे जोसेफ ने भाग लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेट्टार ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु में 20 तारीख को होने वाली सर्वदलीय बैठक में आगे का निर्णय लिया जाएगा।