यह ख़बर 03 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम ने बुनियादी ढांचे पर जोर देने का निर्देश दिया, चार अहम मंत्रालय मिलकर करेंगे काम

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर यानि बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव करने के लिए कहा है।

प्रधानमंत्री ने इससे जुड़े चार मंत्रालयों - नागरिक उड्डयन, रेलवे, रोड और जहाजरानी को एक साथ काम करने के लिए कहा है। इस मुद्दे को लेकर नितिन गडकरी ने हर महीने चारों मंत्रालयों की एक साझा बैठक बुलाने का फैसला किया है। इससे जुड़ी पहली बैठक जुलाई के दूसरे हफ्ते में होने के आसार हैं।

इस बैठक में संबंधित मंत्रालयों के सभी मंत्री और सचिव शामिल होंगे। कैबिनेट सचिव तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

अगर जरूरत पड़ी तो पर्यावरण, रक्षा और वित्त मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं पर तेजी से आगे बढ़ने तथा इससे जुड़ी परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की कोशिश की जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com