मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई

मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है। बैठक शाम सात बजे पीएम आवास पर होगी।

2014 में सरकार बनाने के बाद ये पहला मौका है जब पीएम की ओर से घटक दलों की बैठक बुलाई गई है। कुछ दिन पहले ही शिवसेना की ओर से एनडीए की बैठक बुलाए जाने की मांग की गई थी। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी।

व्यापमं घोटाले और ललित मोदी प्रकरण के सामने आने के बाद विपक्ष पहले से ही अपने तेवर दिखा चुका है और सदन के अंदर विपक्षी दलों के हमले को रोकना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा सदन में लैंड बिल और जीएसटी बिल को लेकर भी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोकसभा में जहां बीजेपी की अगुवाई वाले घटक दलों का बहुमत है, वहीं राज्यसभा में इसके पास बहुमत के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है। राज्यसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और जीएसटी तथा भूमि विधेयक जैसे अहम विधेयकों को पारित कराने में उसकी भूमिका अहम है।