पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्र को 69वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, कहा यह...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत, संस्कृति एवं विविधता का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इस अवसर पर आसियान के 10 देशों के नेता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं.

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्र को 69वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, कहा यह...

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्र को 69वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  आज 69वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on #RepublicDay. Jai Hind!  उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी ने भी रिपब्लिक डे पर बधाई दीं. अरुण जेटली ने कहा, 69वें #गणतंत्रदिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

पहले गणतंत्र दिवस की तस्वीरें
 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत, संस्कृति एवं विविधता का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इस अवसर पर आसियान के 10 देशों के नेता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सैन्यकर्मियों की परेड एवं सैन्य ताकत के प्रदर्शन के साथ अलग-अलग राज्यों, मंत्रालयों एवं विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं.

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गए हैं. देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com