यह ख़बर 02 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्वच्छ भारत का संदेश फैलाएंगे सलमान, प्रियंका, कमल हासन

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वच्छ भारत के संदेश का प्रचार करने के लिए नौ हस्तियों को चुना है, जिनमें अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बाबा रामदेव के नाम शामिल हैं।

मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में महात्मा गांधी की 150 जयंती तक यानी 2019 तक पूरी तरह सफाई होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने नौ लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर आ कर स्वच्छ भारत की दिशा में काम करने के लिए आमंत्रित किया है।

नौ हस्तियों में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता-निर्माता कमल हासन और टेलीविजन धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम भी शामिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने कहा, ये नौ लोग नौ अन्य लोगों को नामित कर सकते हैं और वे सफाई कर सकते हैं तथा इसके वीडियो अपलोड कर सकते हैं।