सीआईसी, सीवीसी प्रमुखों के चयन के लिए पीएम के नेतृत्व में आज अहम बैठक

नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के प्रमुखों के बारे में फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की आज बैठक होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज होने जा रही बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर बुलाई गई है, जिसमें  पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

पैनल की आखिरी बैठक 23 मई को हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

सूत्रों ने बताया कि सीआईसी में सूचना आयुक्तों के पद के लिए और सीवीसी में सतर्कता आयुक्तों के पद के लिए नामों पर भी कल की बैठक में अंतिम निर्णय किया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस माह के शुरू में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल की नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे। कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भी नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे।