वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के बाद PM मोदी ने किया यह Tweet 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि आज की घोषणाएं विशेष रूप से हमारे किसानों और प्रवासी श्रमिकों को लाभान्वित करेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के बाद PM मोदी ने किया यह Tweet 

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि आज की घोषणाएं विशेष रूप से हमारे किसानों और प्रवासी श्रमिकों को लाभान्वित करेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज की घोषणाएं विशेष रूप से हमारे किसानों और प्रवासी श्रमिकों को लाभान्वित करेगा. घोषणाओं में प्रगतिशील उपायों की एक श्रृंखला शामिल है और खाद्य सुरक्षा, किसानों के साथ-साथ स्ट्रीट विक्रेताओं को भी बढ़ावा मिलेगा.'

बुधवार को भी निर्मला सीतारमण की तरफ से की गई घोषणाओं के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस पैकेज से कंपनियों विशेषरूप से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को मदद मिलेगी. मोदी ने ट्वीट किया, 'सरकार द्वारा घोषित कदमों से नकदी बढ़ेगी, उद्यमियों को सशक्त किया जा सकेगा और उनकी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाई जा सकेगी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन निर्मला सीतारमण ने प्रवासियों, किसानों, खोमचे वालों के लिए किए कई बड़े ऐलान किए. दूसरी किस्त में मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों पर सरकार का विशेष फोकस रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे राज्यों से लौटकर अपने घर आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों मजदूरों को दो महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा. विभिन्न राज्यों में मौजूद प्रवासियों, जो NFSA या राज्य कार्डधारक नहीं हैं, को दो माह तक पांच किलोग्राम अनाज प्रति व्यक्ति तथा एक किलोग्राम चना प्रति परिवार उपलब्ध कराया जाएगा. इससे आठ करोड़ प्रवासी लाभान्वित होंगे. इस पर 3,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे, पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.