संसद के मानसून सत्र से पहले बोले PM मोदी - उम्मीद है, सांसद एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले अपने संबोधन में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर संदेश दिया है. पीएम ने कहा कि 'उम्मीद है, सांसद एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ है.'

संसद के मानसून सत्र से पहले बोले PM मोदी - उम्मीद है, सांसद एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ है

पीएम मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले दिया पारंपरिक संबोधन.

खास बातें

  • आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू
  • पीएम मोदी का पांरपरिक संबोधन
  • कहा- पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है
नई दिल्ली:

Parliament Monsoon Session: सोमवार को संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ahead of Monsoon Session) ने सत्र शुरू होने से पहले अपने संबोधन में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर संदेश दिया है. पीएम ने कहा कि 'उम्मीद है, सांसद एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ है.'

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, 'आज जब हमारे सेना के वीर जवान सीमा पर डंटे हुए है बड़े हिम्मत, जज्बे और बुलंद हौसले के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डंटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फ वर्षा भी शुरू होगी. जिस विश्वास के साथ वे खड़े है, सदन के सभी सदस्य एक भाव से, एक संकल्प से ये संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है. संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से खड़ा है. यह मजबूत संदेश भी यह सदन देगा, सभी माननीय सदस्य के माध्यम से  देंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.'

यह भी पढ़ें: क्या भारत में हम कोरोना के वास्तविक आंकड़ों को कम आंक रहे हैं?

पीएम मोदी ने कहा कि 'सबकी लंबे अतंराल के बाद मुलाकात हो रही है. सबका हालचाल पूछा है. इस बार एक विशेष वातावरण में संसद सत्र है. कोरोना भी है और कर्त्तव्य भी है. सभी को इसके लिए बधाई.' उन्होंने संसद के कामकाज पर कोरोना के असर पर बोलते हुए कहा कि 'कोरोना के चलते बजट सत्र समय से पहले रोकना पड़ा. समय बदलना पड़ा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं. अनेक विषयों पर चर्चा होनी है, जितनी गहन चर्चा उतना देश को लाभ होता है. इस महान परंपरा में वैल्यू एडिशन करेंगे.' पीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का सबको पालन करना है. दुनिया में हर संकट से निकलने में कामयाब होने की क्षमता है.

बता दें कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद का मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार शनिवार और रविवार को भी सत्र चलने हैं, वहीं दोनों सदनों में बैठने की व्यवस्था भी अलग है. सांसदों और कर्मचारियों को अपना कोविड टेस्ट भी कराना होगा. परिसर में केवल उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास निगेटिव रिपोर्ट होगी. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है. इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से हो रहा है, वहीं, पूरे कैंपस को कम से कम मैनुअल बनाया गया है. पूरे परिसर को डिस्इन्फेक्ट किया गया है.

Video: कोरोना महामारी के बीच आज से संसद का मानसून सत्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com