यह ख़बर 11 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रूस की मदद से कम से कम 10 और परमाणु रिएक्टर बनाएंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले। दोनों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें परमाणु ऊर्जा, पेट्रोलियम, गैस मेडिकल रिसर्च, फौजी ट्रेनिंग पर समझौता शामिल है।

भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई और रूस की न्यूज इजेंसी इतर तास के बीच समझौता भी इसी में शामिल है।

साझा बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी दोस्ती भरोसे पर आधारित है। हमारी दोस्ती का मुकाबला नहीं। चुनौतियों में रूस हमारे साथ है।

मोदी ने कहा कि रूस भारत का सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी है। हमने साथ मिलकर सैन्य अभ्यास किया है। रूस ने हमें एडवांस हेलीकॉप्टर दिए हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में भी वह हमारा सहयोगी है। रूस की मदद से हम कम से कम 10 परमाणु रिएक्टर बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि रूस मेक इन इंडिया पर सहमत है। हमारी अंतराष्ट्रीय साझेदारी और आगे बढ़ेगी क्योंकि हम एक-दूसरे के महत्व को समझते हैं।

वहीं पुतिन ने साझा बयान में कहा कि हमारे द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैदराबाद हाउस में हुई दोनों की मुलाकात के दौरान विदेशमंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।