भारत लौटे पीएम मोदी, ट्वीट कर कहा, ''धन्यवाद बांग्लादेश...'

भारत लौटे पीएम मोदी, ट्वीट कर कहा, ''धन्यवाद बांग्लादेश...'

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा संपन्न करके स्वदेश लौट आए और इस यात्रा के दौरान ऐतिहासिक भू सीमा समझौते की पुष्टि के अतिरिक्त आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए दोनों देशों ने 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से कुछ ही देर पहले ट्वीट किया, 'धन्यवाद बांग्लादेश। यह यात्रा हमेशा मेरी यादों में रहेगी। इस यात्रा के नतीजे मजबूत साझेदारी की ओर जाएंगे।'

भू सीमा समझौते का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण है कि हमने सफलतापूर्वक अतीत के लंबित मुद्दों पर विजय पाई और इससे हम हमारे संबंधों के लिए एक बेहतर भविष्य सृजित करने में सक्षम होंगे।' इस पहले शनिवार को मोदी ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ गहन वार्ता की जिसके बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें तटीय जहाजरानी पर एक समझौता, भारतीय आर्थिक जोन स्थापित करने और जीवन बीमा निगम को देश में संचालन की अनुमति प्रदान करने संबंधी एक आपसी सहमतिपत्र (एमओयू) शामिल था।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com