
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि गाजा चक्रवात के चलते तमिलनाडु के प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में चक्रवाती स्थितियों के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. ''
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विनाश के बाद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं.
My thoughts are with the families of those who lost their lives due to cyclonic conditions in parts of Tamil Nadu. I pray for the quick recovery of those injured. Officials are working towards providing all possible assistance in the wake of the cyclone.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2018
चक्रवात गाजा ने नगापत्तिनम में शुक्रवार को सुबह तड़के प्रवेश किया जिससे पेड़ उखड़ गए और बिजली के तार गिर पड़े. चक्रवात के कारण तटवर्ती जिलों में व्यापक तबाही हुई तथा 13 लोगों की जान गई. साथ ही बाढ़ का पानी फसलों में घुस गया.
Spoke to the Chief Minister of Tamil Nadu, Thiru Edappadi K. Palaniswami regarding the situation arising due to cyclone conditions in the state. Assured all possible help from the Centre.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comI pray for the safety and well-being of the people of Tamil Nadu. @CMOTamilNadu
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2018
चक्रवात के दौरान 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. अधिकारियों के अनुसार 10 पुरुषों एवं तीन महिलाओं की जान गई.
(इनपुट भाषा से)