5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को कठिन लक्ष्य बताने वालों को पीएम मोदी ने बताया 'पेशेवर निराशावादी'

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारे सामूहिक प्रयास हमें 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक जरूर पहुंचाएंगे. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है. ये सब क्यों किया जा रहा है. ये वो वर्ग है जिन्हें हम 'पेशेवर निराशावादी' भी कह सकते हैं

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को कठिन लक्ष्य बताने वालों को पीएम मोदी ने बताया 'पेशेवर निराशावादी'

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. उन्होंने यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कांस्य की एक प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी के साथ वाराणसी के हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. मोदी ने विधि विधान के साथ पौधरोपण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस दौरान बजट पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारे सामूहिक प्रयास हमें 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक जरूर पहुंचाएंगे. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है. ये सब क्यों किया जा रहा है. ये वो वर्ग है जिन्हें हम 'पेशेवर निराशावादी' भी कह सकते हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान पुरानी सरकारों पर भी हमला बोला.

Jul 06, 2019 13:21 (IST)
एक कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा का सदस्य होने के नाते अपने आपको हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए. भाजपा का कार्यकर्ता कमाल कर सकता है. आज अगर हमें विजय मिल रही है तो इसके पीछे कार्यकर्ताओं का खून पसीना ही है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:20 (IST)
आज से जो सदस्यता अभियान शुरु हो रहा है उसके मूल में भी यही भावना है. दल के साथ देश के दूत बनकर हमें काम करना है. सदस्यता अभियान को हम राष्ट्र की प्रगति के लिए विश्वास, दोस्ती और बंधुत्व का मजबूत सूत्र मानते हैं: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:19 (IST)
भारतीय जनता पार्टी की शक्ति सादगी और सदाचार की रही है. भारतीय परंपरा के ये चिरस्थायी मूल्य हमें विरासत में मिले हैं. अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी सहित अनेक महापुरुषों ने हर स्तर पर भाजपा को नेतृत्व दिया है, सबने इन मूल्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:15 (IST)
कुछ साल पहले क्या किसी व्यक्ति ने सोचा था कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत का स्थान 142 से 77 हो जाएगा. प्रत्यक्ष विदेश निवेश को लेकर भी हमने लक्ष्यों को प्राप्त करके दिखाया: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:14 (IST)
पिछले 5 वर्षों में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर हमारी सरकार ने दिए हैं. अगर पहले की सरकारों के समय वाली रफ्तार रहती तो एक-दो पीढ़ी और इन घरों को बनाने में निकल जाती. लेकिन हमने दिखाया है कि तेज गति से काम कैसे किया जाता है: पीएम मोदी 

Jul 06, 2019 13:11 (IST)
देश बड़े संकल्पों और बड़े लक्ष्य की प्राप्ति से ही आगे बढ़ता है. इच्छा शक्ति चाहिए कि जो ठान लिया, वो ठान लिया. फिर उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खुद को समर्पित कर देना चाहिए: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:10 (IST)
5-6 साल पहले जब उत्तराखंड में तबाही आई थी तो क्या स्थिति थी ? कहा जाता था कि केदारनाथ में अब यात्री नहीं आ पाएंगे.  लेकिन देखिये पहले से ज्यादा यात्री अब वहां दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस देश की ताकत को कम आंकना गलत है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 13:09 (IST)
जनता की ताकत असंभव को संभव बना सकती है. एक समय था जब देश अनाज के संकट से जूझ रहा था. विदेशों से अनाज मंगवाना पड़ता था. उसी दौर में शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का आह्वान किया और देश के किसानों ने अनाज के भंडार भर दिए: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:07 (IST)
आखिर क्यों हमारा देश बाहर से, खाने वाला तेल मंगवाए? मैं जानता हूं, अगर देश का किसान ठान ले, अपनी जमीन के दसवें हिस्से को भी तिलहन के लिए समर्पित कर दें, तो तेल आयात में बहुत बड़ा फर्क आ जाएगा: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 13:05 (IST)
आप किसी सामान्य व्यक्ति के पास समस्या लेकर जाएंगे तो वो आपको समाधान देगा. लेकिन पेशेवर निराशावादियों के पास आप समाधान लेकर जाएंगे तो वो उसे समस्या में बदल देंगे. देश को ऐसे नकारात्मक लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है: पीएम मोदी

Jul 06, 2019 13:03 (IST)
एक राष्ट्र के तौर पर हमारे सामूहिक प्रयास हमें 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक जरूर पहुंचाएंगे. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है. ये सब क्यों किया जा रहा है. ये वो वर्ग है जिन्हें हम 'पेशेवर निराशावादी' भी कह सकते हैं: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 13:03 (IST)
हमारे पास कोयला, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और जल ऊर्जा मौजूद है. इनसे बिजली उत्पादन की क्षमता को आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम बढ़ा सकते हैं. कचरे से ऊर्जा पैदा करने के अभियान को मजबूती देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:55 (IST)
बिजली से चलने वाली गाड़ियां बनाने, खरीदने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वालों को टैक्स में छूट दी गई है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:53 (IST)
सस्ते घरों के लिए मिडिल क्लास जो होम लोन लेता है उसके ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट में डेढ़ लाख रुपए की वृद्धि की गई है. यानी अब होम लोन के ब्याज पर साढ़े 3 लाख रुपए तक की छूट मिल पाएगी: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:51 (IST)
साल 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग 2 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:51 (IST)
हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉड बैंड की सुविधा इन सभी में आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. आने वाले कुछ वर्षों में गांवों सवा लाख कि.मी. सड़कों का निर्माण किया जाएगा: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:50 (IST)
हम 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं. गांव में उपज के भंडारण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:49 (IST)
स्वच्छता का संबंध स्वास्थ्य से तो है ही सुंदरता से भी है. यहां काशी में भी स्वच्छता और सुंदरता का लाभ हम सभी को देखने को मिल रहा है. गंगा घाट से लेकर सड़कों और गलियों तक में साफ-सफाई के कारण यहां आने वाले पर्यटक अब बेहतर अनुभव कर रहे हैं: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:49 (IST)
स्वस्थ भारत के लिए आयुष्मान भारत योजना भी बहुत सहायक सिद्ध हो रही है. देश के करीब 50 करोड़ गरीबों के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है. अब तक लगभग 32 लाख गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:48 (IST)
5 ट्रिलियन डॉलर के सफर को आसान बनाने के लिए हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुंदर भारत बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं. बीते वर्षों में स्वच्छता के लिए देश के हर नागरिक ने जो योगदान दिया है, उससे स्वस्थ भारत बनाने की हमारी कोशिश को बल मिला है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:47 (IST)
स्वस्थ भारत बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना भी बहुत मददगार सिद्ध हो रही है. देश के करीब 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:45 (IST)
देश के हर घर को पानी मिल सके इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय तो हम बना ही चुके हैं, साथ ही जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है. इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को मिलेगा जो पानी के लिए अनेक कष्ट उठाती हैं: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:45 (IST)
जल संरक्षण और जल संचयन के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. हमारे सामने पानी की उपलब्धता से भी अधिक पानी की फिजुलखर्ची और बर्बादी बहुत बड़ी समस्या है. लिहाजा घर के उपयोग में या सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:44 (IST)
खेती के साथ-साथ Blue Economy पर भी हम विशेष बल दे रहे हैं. समुद्री संसाधनों और तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:42 (IST)
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गहरे समंदर में मछली पकड़ना, स्टोरेज, उनकी वैल्यू एडिशन को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे मछली के एक्सपोर्ट में हमारी भागीदारी कई गुणा बढ़ेगी. जिससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी और मछुआरों को अधिक दाम भी मिल पाएंगे: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:42 (IST)
अब हम किसान को पोषक से आगे निर्यातक के रूप में देख रहे हैं. अन्न, दूध, फल-सब्जी, शहद या फिर ऑर्गेनिक उत्पाद इन सबके निर्यात के लिए हमारे पास भरपूर क्षमता है. इसलिए बजट में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए माहौल बनाने पर विशेष बल दिया गया है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:41 (IST)
समुद्री संसाधनों, तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:39 (IST)
आज देश खाने-पीने के मामले में आत्मनिर्भर है, तो इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ देश के किसानों का पसीना है, सतत परिश्रम है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:39 (IST)
प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी तो विकास होगा. आय बढे़गी तो खर्च बढ़ेगा और मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ेगी तो उत्पादन भी बढ़ेगा और सर्वांगीण विकास होगा: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:37 (IST)
जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है. खरीद की क्षमता बढ़ती है तो मांग बढ़ती है. मांग बढ़ती है तो उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है. यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत को भी बढ़ाती है: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:36 (IST)
आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी. लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी. यही वो दौर था जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रणी में आए: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:35 (IST)
आखिर 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है : पीएम
Jul 06, 2019 12:34 (IST)
आज जिस लक्ष्य की मैं आपसे बात कर रहा हूं वो आपको नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर करेगा, नया लक्ष्य और नया उत्साह भरेगा. नए संकल्प और नए सपने लेकर हम आगे बढ़ेंगे और यही मुश्किलों से मुक्ति का मार्ग है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:33 (IST)
अंग्रेजी में एक कहावत है कि size of the cake matters, यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा. अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी: पीएम मोदी.
Jul 06, 2019 12:32 (IST)
बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की. ये सपने बहुत हद तक फाइव ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी 
Jul 06, 2019 12:32 (IST)
हम किसान को औसत से ज्यादा निर्यातक के रूप में देख रहे हैं: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:30 (IST)
5 ट्रिलियन इकॉनमी को देश कैसे पा सकता है इसकी दिशा हमने दिखाई है: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:23 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी:  "वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौंसलों की मीनार है'. चुनौतियों को देखकर घबराना कैसा. इन्हीं में छिपी संभावना आपार है. विकास के यज्ञ में परिश्रम की महम है. यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है. गरीब अमीर बने हिंद की भुजाएं. यहीं तो हिंद की पुकार है. देश पहले भी चला आगे भी बढ़ा अब न्यू इंडिया दौड़ने को बेताब है." 
Jul 06, 2019 12:22 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी:  इस अभियान पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं. भाइयों कल आपने बजट में एक बात सुनी और पढ़ी होगी. एक शब्द गूंज रहा है. हर कोई बोलना शुरू किया है. 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी. आखिर इस लक्ष्य का मतलब क्या है. लोगों का इससे क्या लेना देना है. इसके बारे में जानना जरूर है कि क्योंकि कुछ लोग हैं जो हमारे सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्किल है. आशा और निराशा में उलझे लोगों तक अपने भाव पहुंचाना चाहता हूं.
Jul 06, 2019 12:22 (IST)
आज मुझे काशी से बीजेपी सदस्यता अभियान को आरंभ करने का अवसर मिला. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम का आरंभ होना सोने पर सुहागा है. उनके सपनों को हम पूरा कर सकें. इस आशा के साथ हम उन्हें नमन करते हैं. ये कार्यक्रम हमारी काशी में हो रहा है. एक सफल सदस्यता अभियान के लिए काशी के लोगों को शुभकामनाए. शास्त्री जी की मूर्ति का अनावरण फिर वृक्षारोपड़ का अभियान भी आज आरंभ हुआ. मैं भी उसका हिस्सा बना हूं: पीएम मोदी
Jul 06, 2019 12:10 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 5 लोगों को सदस्यता दिलाई. बीजेपी की सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर-8980808080 का भी शुभारंभ किया गया है. 
Jul 06, 2019 11:47 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे 

Jul 06, 2019 11:18 (IST)
पीएम मोदी ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की.
Jul 06, 2019 11:14 (IST)
लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे ने पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने बाद में लाल बहादुर शास्त्री की एक प्रतिमा का उद्घाटन किया.
Jul 06, 2019 11:05 (IST)
पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति का अनावरण किया