यह ख़बर 25 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डब्बावालों ने मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लिए कठिन मेहनत करने का संकल्प लिया

स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लगाते पीएम नरेंद्र मोदी

मुम्बई:

'स्वच्छ भारत' अभियान के लिए नामित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मुम्बई के डब्बावालों ने कहा है कि वे मोदी के स्वच्छ भारत सपने को सच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मुम्बई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रमुख रघुनाथ मेडगे ने कहा, 'जब देश के प्रधानमंत्री इस (स्वच्छ भारत) अभियान में हिस्सा लेने के लिए हम जैसे आम लोगों को नामित करते हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।'

उन्होंने कहा, '5000 डब्बावालों की टीम ऑफिस में कामकाज करने वाले करीब करीब दो लाख लोगों को रोजाना खाना पहुंचाती है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम मोदीजी के स्वच्छ भारत सपने को सच बनाने में यथासंभव सहयोग करें।'

उन्होंने कहा कि डब्बावाले यह सुनिश्चित करने के लिए कठोर परिश्रम करेंगे कि लोगों को सड़कों पर एवं आवासीय कॉलोनियों में कूड़ा फैलाने के खतरों से अवगत कराया जाए।

मेडगे ने कहा, 'हमारे एसोसिएशन के सदस्य प्रिंस चार्ल्स के न्यौते पर उनकी शादी में भी गए थे। हमने दुनिया देखी है और हमें मालूम है कि जब शहर साफ सुथरे रखे जाते हैं तो वह कितने सुंदर दिखते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी ने आज स्वच्छ भारत अभियान के लिए मुम्बई के डब्बावालों के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया, एनाडू और इंडिया टूडे ग्रूप समेत कुछ संगठनों को नामित किया।