PM Modi Birthday Live Updates: केवड़िया में पीएम मोदी ने कहा- प्रकृति, प्रगति और पर्यावरण का संगम

Happy Birthday Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर खास दिन है, क्योंकि यह उनका जन्मदिन है. इस मंगलवार को मोदी 69 साल के हो गए. इस मौके पर वह विमान से अपने गृहराज्य गुजरात में पहुंचे.

PM Modi Birthday Live Updates: केवड़िया में पीएम मोदी ने कहा- प्रकृति, प्रगति और पर्यावरण का संगम

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर खास दिन है, क्योंकि यह उनका जन्मदिन है. इस मंगलवार को मोदी 69 साल के हो गए. इस मौके पर वह विमान से अपने गृहराज्य गुजरात में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है. दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. इसके अलावा भाजपा भी समूचे सप्ताह 'सेवा सपथ' का आयोजन किया, जिसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह सहित प्रत्येक भाजपा सदस्य भाग लिया. इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के कई नेताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी.

Sep 17, 2019 12:53 (IST)
आज गुजरात कितना आगे निकल आया है- पीएम मोदी
मुझे याद है कि वर्ष 2000 में राजकोट, सुरेंद्रनगर और जामनगर में पानी पहुंचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार पानी के लिए स्पेशल वॉटर ट्रेन चलानी पड़ी थी. आज जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं तो लगता है कि आज गुजरात कितना आगे निकल आया है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:53 (IST)
गुजरात के गांव-गांव में जो साथी इस प्रकार के अभियान से दशकों से जुड़े हैं, ऐसे साथियों से मैं आग्रह करुंगा कि वो पूरे देश से अपने अनुभवों को साझा करें- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:52 (IST)
हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है. एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी. लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:52 (IST)
आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है. मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:51 (IST)
आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती है. नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:50 (IST)
आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है - पीएम मोदी
आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी सुंदर व्यवस्थाएं हैं. इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा हमें आशीर्वाद देती नजर आ रही है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:49 (IST)
केवडिया में प्रगति, प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन का अद्धभुत संगम हो रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:43 (IST)
पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास- पीएम मोदी
हमारी संस्कृति के अनुसार पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास हो सकता है. प्रकृति हमारे लिए आराध्य है, प्रकृति हमारा आभूषण है. पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कैसे विकास किया जा सकता है, इसका जीवंत उदाहरण केवड़िया में देखने को मिल रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:41 (IST)
फोटोग्राफी का शौक हुआ करता था- पीएम मोदी
किसी समय मुझे फोटोग्राफी का शौक हुआ करता था, बाद में काम की व्यस्तता के कारण सब छूट गया. आज मेरा मन कर रहा था कि अच्छा होता अगर मेरे हाथ में आज कैमरा होता. ऊपर से जो मैं दृश्य देख रहा हूं उसमें आगे जनसागर है और पीछे जल सागर है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:40 (IST)
आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना, पूजा-अर्चना का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:39 (IST)
4 राज्यों को नर्मदा योजना का लाभ मिला, प्रकृति-विकास की अद्भुत तालमेल- पीएम नरेंद्र मोदी, गुजरात में
Sep 17, 2019 12:36 (IST)
पीएम नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया, गुजरात में मां नर्मदा की पूजा कर राष्ट्र की शांति और समृद्धि की कामना की.
Sep 17, 2019 11:49 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन को बधाई दी. बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई.'' वह प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी से नयी दिल्ली में बुधवार को मुलाकात करने वाली हैं.
Sep 17, 2019 11:49 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई, हम उनकी लंबी और अच्छे स्वास्थ्य जीवन के लिए कामना करते हैं.'' वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.''
Sep 17, 2019 11:49 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को प्रतिष्ठा की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.''
Sep 17, 2019 11:47 (IST)
अमित शाह ने ट्वीट किया, ''विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है. मोदी ने एक सुधारक के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया.'' उन्होंने कहा,''दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक एवं देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.''
Sep 17, 2019 11:47 (IST)
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर प्रार्थना की. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.
Sep 17, 2019 11:44 (IST)

Sep 17, 2019 11:44 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. लोकसभा स्पीकर ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं... आपके विलक्षण नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान हासिल कर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा, ऐसी कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएं..."
Sep 17, 2019 09:41 (IST)
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित खलवानी ईको-टूरिज़्म साइट का दौरा किया. वह कुछ ही देर में सरदार सरोवर बांध भी जाएंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.
Sep 17, 2019 09:41 (IST)
केवड़िया डैम पहुंचे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत
Sep 17, 2019 09:40 (IST)
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन
Sep 17, 2019 09:40 (IST)
PM मोदी के प्रशंसक ने भगवान हनुमान को चढ़ाया 1.25 किलो वजनी सोने का मुकुट