पीएम मोदी ने कसा तंज, पहले कहते थे बुलेट ट्रेन लेकर आओ, अब लाया हूं तो कह रहे हैं क्यों लाए

इस मौके पर मोदी विपक्ष पर निशाना साधना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे मोदी वादा करते थे. अब बुलेट ट्रेन कब लाएंगे? अब ले आया हूं तो क्या रहे हैं, क्यों लाए. तो वह समझें कि इससे देश को नई रफ्तार मिलेगी.

पीएम मोदी ने कसा तंज, पहले कहते थे बुलेट ट्रेन लेकर आओ, अब लाया हूं तो कह रहे हैं क्यों लाए

पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे साथ-साथ

खास बातें

  • आज का दिन भारत और जापान के लिए भावनात्मक अवसर
  • यूरोप से लेकर चीन तक हाईस्पीड ट्रेन ने अहम भूमिका निभाई
  • समय के साथ अपने साधनों को बेहतर बनाना होता है
नई दिल्ली:

जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि कोई भी देश आधे-अधूरे संकल्पों के साथ कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता. बरसों पुराने सपने को पूरा करने की ओर भारत ने अहम कदम बढ़ाया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भी कोई चीज खरीदने जाते हैं तो हम गुजराती एक-एक पैसे का हिसाब लगाते हैं. कोई बाइक भी लेने जाते हैं तो बैंक से लोन लेते हैं तो ब्याज से लेकर लोन की अवधि तक सब कुछ बारीकी से देखते हैं. कोई आधा पर्सेंट ब्याज भी खत्म कर दे तो बहुत खुश होते हैं. लेकिन कल्पना कीजिए किसी को ऐसा दोस्त मिल सकता है क्या जैसा भारत को जापान और शिंजो आबे के रूप में मिला. कोई यह कहे कि बिना ब्याज के लोन ले लो, अभी जल्दी नहीं है 50 साल में चुकाना, तो सोचो कैसा लगा होगा. शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ रुपये 0.1 प्रतिशत ब्याज दर से देने का फैसला किया है. 

अकई आबे : RJ भी रह चुकी हैं, समाज सेवा भी करती हैं जापान के पीएम शिंजो आबे की पत्नी

इस मौके पर मोदी विपक्ष पर निशाना साधना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे मोदी वादा करते थे. अब बुलेट ट्रेन कब लाएंगे? अब ले आया हूं तो क्या रहे हैं, क्यों लाए. तो वह समझें कि इससे देश को नई रफ्तार मिलेगी.

शिंजो आबे और पीएम मोदी की दोस्ती आज की नहीं, ये तो है पुरानी, जानें कुछ मजेदार बातें​

बुलेट ट्रेन से जुड़ी खास बातें

  1. मेरे मित्र आबे के स्वागत के लिए गुजरातियों का आभार
  2. बुलेट ट्रेन जो तेज गति, तेज प्रगति और तेज टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेज परिणाम भी लाने वाली है, जिसमें सुविधा भी है और सुरक्षा भी. 
  3. आज का दिन भारत और जापान के लिए भावनात्मक अवसर है. 
  4. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन इस दोस्ती का अहम उदाहरण है. 
  5. बुलेट ट्रेन के शिलान्यास का श्रेय मेरे परम मित्र आबे को जाता है
  6. किसी भी देश के विकास के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम की अहम भूमिका है. 
  7. सड़क रेल और वायुमार्ग से देश का संपर्क बढ़ता है
  8. इतिहास गवाह है कि रेलवे आने से अमेरिका में आर्थिक प्रगति तेज हुई
  9. यूरोप से लेकर चीन तक हाईस्पीड ट्रेन ने अहम भूमिका निभाई है
  10. समय के साथ अपने साधनों को बेहतर बनाना होता है
  11. यह वक्त धीरे-धीरे आगे बढ़ने का नहीं है
  12. शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ रुपये 0.1 प्रतिशत ब्याज दर से देने का फैसला किया है. 
  13. लोग पहले कहते थे मोदी वादा करते थे, अब बुलेट ट्रेन कब लाएंगे, ले आया हूं तो क्या रहे हैं क्यों लाए. 
  14. बुलेट ट्रेन से देश को नई रफ्तार मिलेगी.
  15. यह ट्रेन अहमदाबाद से आमची मुंबई जाएगी
  16. 2 से 3 घंटे में दूरी पूरी हो जाएगी
  17. हवाई यात्रा से भी आधे समय पर बुलेट ट्रेन का सफर होगा
  18. हवाई जहाज का ईंधन बचेगा तो विदेशी पूंजी बचेगी
  19. बुलेट ट्रेन की तकनीक से हर तबके को फायदा
  20. बुलेट ट्रेन दो शहरों के लोग और करीब आ जाएंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com