पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कहा, भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन (Joe Biden) को बधाई दी है. उन्होंने  कहा है कि मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं. पीएम मोदी ने भारत मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) को अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है ''बधाई हो जो बिडेन, आपकी शानदार जीत पर! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था. मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.''

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस को भी शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है ''हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी सफलता अग्रणी है.  यह सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है. मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत और जीवंत हो जाएंगे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका राजनीति में करीब पांच दशकों से सक्रिय जो बाइडेन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय करके शनिवार को इतिहास रच दिया. 77 वर्षीय बाइडेन छह बार सीनेटर रहे और अब अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह कामयाबी उन्होंने अपने पहले प्रयास में पा ली है. बाइडेन को वर्ष 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में नाकामी मिली थी.